गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा-कुछ लोगों का मानना है कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं होना चाहिए

गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा-कुछ लोगों का मानना है कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं होना चाहिए

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दिग्‍गज ओपनर शिखर धवन की वापसी हुई है. धवन ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से इस भरोसे को पूरी तरह साबित किया. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और दिग्‍गज खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि कुछ लोगों का ये मानना है कि शिखर धवन को भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन में नहीं होना चाहिए. गंभीर ने साथ ही कहा कि वो उम्र के नंबर में विश्‍वास नहीं रखते.

सब पीछे छोड़कर मजबूत कदम बढ़ाएंगे धवन 
गौतम गंभीर ने कहा, साउथ अफ्रीका में शिखर धवन के पास अच्‍छा मौका है. मैं उम्र को लेकर ज्‍यादा फिक्र नहीं करता. उनके आलोचक कहते हैं कि वो 36 साल के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट को शिखर धवन से आगे सोचने की जरूरत है. लेकिन मेरी चिंता विजय हजारे ट्रॉफी में धवन के ज्‍यादा रन न बनने से है. मुझे उम्‍मीद है कि धवन इन बातों को पीछे छोड़कर मजबूत कदम आगे बढ़ाएंगे. यहां कुछ लोगों का मानना है कि धवन को भारतीय टीम की प्‍लेइंग इलेवन में नहीं होना चाहिए.  बहरहाल, शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 79 रनों की पारी खेली. उन्‍होंने 84 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए. 

भरोसे पर खरे उतरे धवन 
बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शिखर धवन ने पार्ल वनडे से पहले इस प्रारूप में पिछला मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. हालांकि भले ही विजय हजारे ट्रॉफी में धवन का बल्‍ला खामोश रहा हो लेकिन पार्ल वनडे में उन्‍होंने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म वापसी के संकेत दे दिए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब दो वनडे और खेले जाने हैं जो पार्ल और केपटाउन में होंगे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि धवन इन बचे दोनों वनडे मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.