साउथ अफ्रीका की धरती पर छाए हनुमा विहारी, इंडिया ए का दूसरा मैच भी रहा ड्रॉ

साउथ अफ्रीका की धरती पर छाए हनुमा विहारी, इंडिया ए का दूसरा मैच भी रहा ड्रॉ

नई दिल्ली। टीम इंडिया जहां इन दिनों न्यूजीलैंड से लोहा ले रही है. वहीं इंडिया ए की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. कोरोना वायरस के खतरनाक ओमिक्रोंन वैरिएंट के बीच इंडिया ए का दौरा जारी है, जिसका दूसरा गैर आधिकारिक टेस्ट (चार दिवसीय) मैच भी ड्रॉ रहा. इस तरह तीन मैचों की सीरीज 0-0 की बराबरी पर है. इंडिया ए के लिए मैच के अंतिम और चौथे दिन भारत के हनुमा विहारी और अभिमन्यु ईश्वरन ने मैच जिताने की पूर जोर कोशिश की लेकिन खराब रोशनी के कारण मैच को समय से पहले समाप्त करना पड़ा और नतीजा ड्रा पर छूटा. अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा.

 

72 रन पर नाबाद रहे हनुमा 
मैच के अंतिम भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 212 रनों पर समेट दी. इंडिया ए की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने लिए जबकि 2-2 विकेट अर्जन नगवासवाला और नवदीप सैनी ने भी लिए. इसके अलावा एक-एक विकेट सौरभ कुमार और बाबा अपराजित ने भी चटकाए. इस तरह साउथ अफ्रीका की पारी 212 रनों पर समाप्त करने के बाद इंडिया ए को जीत के लिए 234 रन चाहिए थे जबकि समय काफी कम बचा हुआ था. जिसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान प्रियांक पंचाल दूसरी पारी में शून्य पर आउट होकर चलते अबने. जबकि अन्य सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी तेज खेलने के चक्कर में 14 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर अभिमन्यु ईश्वरन ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर 133 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. मगर यह भी भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही. मैच के ड्रा होने तक अभिमन्यु 117 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि हनुमा 116 गेंदों में 12 चौके जड़कर 72 रन पर नाबाद रहे. भारतीय टीम दूसरी पारी में 155 रन ही बना सकी और वह लक्ष्य से 79 रन पीछे रही.

 

गेंदबाजी में छाए इशान और नवदीप 
मैच में इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 297 रन बनाए. जिसके जवाब में इंडिया ए की पहली पारी 276 रनों पर सिमट गई. जिसमें सबसे ज्यादा 71 रन भारत के लिए सरफराज खान और 54 रनों की पारी हनुमा विहारी ने भी खेली. जिन्हें हाल ही में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. भारत की तरफ से दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट इशान पोरेल ने जबकि 5 विकेट नवदीप सैनी ने भी लिए. भारत के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका की परिस्थिति में ढलने के लिए बीसीसीआई ने हनुमा विहारी और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को भी इस दौरे में भेजा है. हनुमा ने पहली पारी में 54 तो दूसरी पारी में 72 रनों की नाबाद पारी खेली. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड उन्हें सीनियर टीम में जगह देता है या नहीं. जबकि इशान किशन ने भी इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 49 रन बनाए थे.