पहले वनडे में गरजा कोहली का बल्ला तो सचिन- पॉन्टिंग की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल, टूट जाएगा द्रविड़- गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड

पहले वनडे में गरजा कोहली का बल्ला तो सचिन- पॉन्टिंग की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल, टूट जाएगा द्रविड़- गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। जब टीम इंडिया बुधवार को एकदिवसीय सीरीज के लिए पार्ल में मैदान पर उतरेगी, तो सात साल में पहली बार विराट कोहली एक कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल होंगे. यहां फैंस का ध्यान कोहली पर इसलिए और ज्यादा होगा क्योंकि अब उनपर से कप्तानी का बोझ हट चुका है. ऐसे में देखना होगा कि एक बल्लेबाज के रूप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 2019 के नवंबर के बाद से 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक के इंतजार के अलावा, टेस्ट क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन लगातार गिरा है. अपने पिछले 15 टेस्ट मैचों में छह अर्धशतकों के साथ उनका औसत केवल 28.14 है. हालांकि, इस दौरान, कोहली एकदिवसीय मैचों में खतरनाक रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले 15 मैचों में 43.36 के औसत और 92.45 के स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए, जिसमें आठ अर्द्धशतक शामिल हैं.


788 दिनों का इंतजार होगा खत्म? 
बुधवार को कोहली को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए 788 दिन हो जाएंगे. वह 2019 के 23 नवंबर के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 बार शतक के करीब आ चुके हैं लेकिन अब तक शतक नहीं लगा पाए. विराट अगर 44वां वनडे शतक लगाते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के करीब आ जाएंगे और उनके नाम कुल 71 शतक हो जाएंगे. इस तरह वो रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर लेंगे. इसके अलावा वो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन के 5 और क्विंटन डी कॉक के 5 शतकों की बराबरी कर लेंगे. यहां पहले नंबर पर 6 शतक के साथ एबी डिविलियर्स का नाम है.


गांगुली- द्रविड़ छूट जाएंगे पीछे
कोहली 1287 रन के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर हैं और भारतीयों में चौथे स्थान पर हैं. कोहली अगर 26 रन और बना लेते हैं तो वो राहुल द्रविड़ (1309 रन) और सौरव गांगुली (1313 रन) को पीछे छोड़ते हुए सचिन के 2001 रनों के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे. लिस्ट में अन्य खिलाड़ी जो शामिल हैं उसमें पॉन्टिंग (1879 रन), कुमार संगकारा (1789 रन), स्टीव वॉ (1581 रन) और एस चंद्रपॉल (1559 रन) का नाम है.


रेनबो नेशन की सूची में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर 1453 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि 1423 रनों के साथ रिकी पॉन्टिंग दूसरे नंबर पर हैं. विराट के फिलहाल 887 रन हैं. अगर वो 171 रन और बना देते हैं तो वो द्रविड़ के 930 रन और गांगुली के 1048 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.


गांगुली की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
कोहली को चार या अधिक देशों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने के लिए 113 रन और चाहिए. उन्होंने अब तक भारत में 4994 रन, इंग्लैंड में 1316 रन और ऑस्ट्रेलिया में 1327 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वो ऐसा करते हैं तो वो राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और गांगुली के साथ संयुक्त रूप में इस रिकॉर्ड को साझा करेंगे. लिस्ट में सबसे टॉप पर फिलहाल सचिन हैं जो 6 अलग अलग देशों में ऐसा कारनामा कर चुके हैं.