नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए कल से अग्निपरीक्षा की शुरुआत हो रही है. विराट एंड कंपनी अब तक दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर इतिहास नहीं बना पाई है, ऐसे में फैंस को इसबार टीम से उम्मीद है. विराट का बल्ला साल 2019 से खामोश है और अब तक उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. ऐसे में सेंचुरियन के मैदान पर अगर विराट कमाल करते हैं तो उनके करियर के साथ वो तीन और बड़े बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. टीम इंडिया के लिए पहला मैच बॉक्सिंग डे पर होगा.
विराट पहुंच सकते हैं पहले पायदान पर
दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव बल्लेबाजों की बात करें आज हम आपको लिस्ट में पहले 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे. इसमें सबसे पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं जिनके नाम कुल 1359 रन हैं. क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं. जबकि दूसरी नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर पिछले कुछ समय से फेल रहे थे लेकिन एशेज में उनका बल्ला बोल रहा है. अफ्रीकी पिचों पर भी इस बल्लेबाज ने धमाल मचाया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 1202 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर हैं.
तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं. रूट ने 1164 रन बनाए हैं और वो तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है. विराट चौथे नंबर पर हैं जिनके नाम 1075 रन हैं. ऐसे में विराट के पास इन धुरंधरों को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है. विराट अगर दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 300 रन बना लेते हैं तो वो गेल को पीछे छोड़ देंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले पायदान पर पहुंच जाएंगे.