नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद भारत का तीन वनडे मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ हो गया. इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 288 रनों का पीछा करते हुए भारत को अंत में जीत के लिए 17 गेंदों में 10 रन चाहिए थे लेकिन उसकी टीम 6 और रन बनाकर 282 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिससे उसे अंतिम मैच में रोमांचक मोड़ पर 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत की तरफ से बल्लेबाजी में शिखर धवन, विराट कोहली और अंत में गेंदबाजी में दो विकेट चटकाने के बाद दीपक चाहर ने 34 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह जीत नहीं दिला सके. ऐसे में बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज के तीनों मैच हारने के बाद कप्तान केएल राहुल काफी निराश दिखे और उन्होने हार के बाद कहा कि दीपक ने जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन हमने काफी गलतियां की है.
दीपक ने जगाई थी उम्मीद
राहुल ने भारत की हार के बाद गलतियों पर जोर देते हुए कहा, "दीपक ने हमें मौका दिया कि हम मैच जीत सकते थे, हम इससे सीखेंगें. हमने कई गलतियां की, हमारा शॉट का चयन गलत था, जो सबने देखा. हमने हिस्सों में सही खेला लेकिन लंबे समय तक नहीं, इसी वजह से सीरीज का परिणाम यह है. "
साउथ अफ्रीका में काफी कुछ सीखा
वहीं केएल राहुल बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. जबकि उसके बाद वनडे सीरीज के भी तीनों मैचों में उन्हें हार मिली. ऐसे में टेस्ट और वनडे कप्तानी के बारे में उन्होंने आगे कहा, "जहां तक टेस्ट में कप्तानी की बात है तो मैं लंबे समय से टीम का हिस्सा हूं, कैसे मैच को समझना है और आगे निकलना है मैं जानता हूं. आने वाला समय विश्व कप का होगा तो उम्मीद है कि हम सफेद गेंद क्रिकेट में बेहतर बनकर उभरेंगे. साउथ अफ्रीका में समय बिताना अच्छा था, स्कोरकार्ड अलग दिखता है. मैंने यहां पर बहुत कुछ सीखा है और आगे यह काम आएगा."
6 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा मुकाबला
बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा अब समाप्त हो चुका है. जिसमें भारत को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना पड़ा था. उसके बाद सभी को उम्मीद थी कि केएल राहुल की वनडे कप्तानी में टीम इंडिया पलटवार करेगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और तीनों मैचों में हराते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत का सूपड़ा साफ़ कर दिया. अब भारत 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेलता नजर आएगा.