IND vs SA: 16 साल में 19 मैच, 10 हार और 7 जीत, जानिए साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का पूरा वनडे इतिहास

IND vs SA: 16 साल में 19 मैच, 10 हार और 7 जीत, जानिए साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का पूरा वनडे इतिहास

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के लिए 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज बेहद खास है. 2017 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि विराट कोहली टीम के कप्तान नहीं होंगे और टीम नए कप्तान केएल राहुल की अगुआई में मैदान पर होगी. टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम का हौसला डगमगाया होगा लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम ने कमर कस ली है और पलटवार के लिए तैयार है. 2006 के बाद से 2018 तक भारत चार बार वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका गया लेकिन 2018 में पहली बार सीरीज अपने नाम कर सका. चलिए जानते हैं क्या इतिहास रहा भारत का  साउथ अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज का.

2006: बल्लेबाजों ने कराई किरकिरी, 4-0 से हारा भारत
कप्तान राहुल द्रविड़ की अगुआई में भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी. टीम को पूरी सीरीज में कुल पांच वनडे मुकाबले खेलने थे लेकिन जोहानिसबर्ग में पहला वनडे मैच धुल जाने के बाद सीरीज चार मुकाबलों की रह गई थी. दूसरा मुकाबला डरबन में खेला गया जहां खराब बल्लेबाजी के कारण टीम को 157 रनों से बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी. तीसरा वनडे केपटाउन में खेला गया जहां एक बार फिर भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो गए और टीम 106 रनों से मैच गंवा बैठी. 2-0 से पिछड़ने के बाद अपने आप को सीरीज में बचाए रखने के लिए भारतीय टीम चौथे मैच के लिए पोर्ट एलिजाबेथ पहुंची. कहानी यहां भी वही रही और फिसड्डी बल्लेबाजी के चलते टीम बारिश से बधित मुकाबले में 80 रनों से हार गई. 3-0 से सीरीज हारने के बाद साख बचाने के लिए पांचवें और अंतिम वनडे मैच के लिए टीम सेंचुरियन में उतरी. बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा और टीम साउथ अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से हारकर सीरीज 4-0 से हार गई.  

2011: सीरीज हारे लेकिन दिल जीते
पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच गैरी कर्स्‍टन की भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को पूरी तरह से टक्कर देने में कामयाब रही. सीरीज का फैसला भले भारत के पक्ष में न गया हो लेकिन टीम ने साउथ अफ्रीका को कांटे की टक्कर दी. सीरीज का पहला मैच जो डरबन में खेला गया वह भारत के पक्ष में नहीं रहा और टीम 135 रनों से मैच हार गई. जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम ने वापसी की और रोमांचक मुकाबले में मेजबान को एक रन से हराया. केपटाउन में खेला गया सीरीज का तीसरा मुकाबला भी भारत के नाम रहा और टीम दो विकेट से जीतने में सफल रही और 2-1 से सीरीज में आगे हो गई. पोर्ट एलिजाबेथ में हुए चौथे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी की और बारिश से बाधित मुकाबले में टीम को 48 रनों से मात दी. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सेंचुरियन में हुआ जहां साउथ अफ्रीका 33 रनों से मैच और 3-2 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा. हालांकि जिस तरह का खेल भारत ने दिखाया उसने सबका दिल जीत लिया.

 

2018: आखिर भारत ने रचा इतिहास, 5-1 से जीती सीरीज
विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर हराकर इतिहास रच दिया. छह मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 5-1 से अपने नाम की. सीरीज का पहला मैच डरबन में हुआ जो भारतीय टीम छह विकेट से जीतने में कामयाब रही. सेंचुरियन में दूसरे मैच में भारत ने मेजबान को नौ विकेट से हराकर चारों खाने चित कर दिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. केपटाउन में हुआ तीसरा मैच भी भारत के नाम रहा और टीम 124 रनों से विजयी रही. चौथा मैच जोहानिसबर्ग में खेला गया जो साउथ अफ्रीका बारिश के बावजूद पांच विकेट से जीतने में कामयाब रहा. पांचवां मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया उसमें भारत ने फिर वापसी की और साउथ अफ्रीका को 73 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की. सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के आखिरी और छठे मुकाबले में भारत आठ विकेटों से विजयी रहा और सीरीज जबरदस्‍त दबदबे के साथ जीतने में कामयाब रहा. यह पहली बार था जब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर वनडे सीरीज जीतने का इतिहास रचा.