केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट में एक वाकये ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वाकया बल्लेबाजी कर रहे भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसिन के बीच गर्मागर्म बहसबाजी का था. दरअसल, यानसिन बुमराह को लगातार बाउंसर डाल रहे थे और इसी दौरान एक-दो गेंदें बुमराह के शरीर पर भी लगी. इसी से गुस्से में आकर बुमराह ने यानसिन पर कुछ कमेंट किया जिसके बाद मामला और बिगड़ गया. अब साउथ अफ्रीका की दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के हीरो और कप्तान डीन एल्गर ने केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया है कि ये तीखी झड़प का सिलसिला तीसरे टेस्ट में भी रुकने वाला नहीं है.
इसने हमारे पक्ष में काम किया
दरअसल, जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के बीच कुछ अवसरों पर तीखी झड़प देखने को मिली थी और साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को लगता है कि न्यूलैंड्स में भी ऐसा हो सकता है. एल्गर ने कहा, ‘वांडरर्स में हमने देखा कि जब हमने हावी होने का प्रयास किया तो भारतीय दबाव में आ गए और जब यह हमारे पक्ष में काम करता हो तो फिर अगले मैच में इस तरह का रवैया नहीं अपनाना मूर्खता होगी.’
15 साल में सबसे बड़ा मैच
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट को पिछले 10-15 वर्षों में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा मैच करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह टेस्ट पिछले 10 वर्षों संभवत: 15 वर्षों में हमारे लिए सबसे बड़ा मैच है. टेस्ट क्रिकेट में आपको लगातार उच्च स्तर की तीव्रता बनाए रखनी होती है और इसे पांचों दिन बरकरार रखना होता है. मैं जानता हूं कि पांचों दिन इसे बरकरार रखना हमेशा संभव नहीं होता लेकिन आपको निरंतरता बनाए रखनी होती है.’
पिच पर क्या राय
न्यूलैंड्स की पिच के बारे में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि यह मैच पांच दिन तक चलेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं घरेलू मैचों के आधार पर ऐसा कह रहा हूं. पिच थोड़ी अलग लग रही है. यहां खेले गए पिछले घरेलू मैच के बाद काफी काम किया गया है. परिस्थितियां वास्तव में बहुत अच्छी हैं. उन्होंने अच्छा टेस्ट विकेट तैयार करने की कोशिश की है.’