IND vs SA: टेस्‍ट कप्‍तानी से लेकर धवन को खिलाने तक केएल राहुल ने कही ये 10 बड़ी बातें

IND vs SA: टेस्‍ट कप्‍तानी से लेकर धवन को खिलाने तक केएल राहुल ने कही ये 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है जहां टीम इंडिया को 2-1 से हार झेलनी पड़ी. ऐसे में अब 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. अफ्रीकी टीम पूरी तरह तैयार है तो वहीं टीम इंडिया भी सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए दावेदारी ठोक चुकी है. पहली बार ऐसा होगा जब विराट की कप्तानी के बिना टीम इंडिया खेलेगी. लेकिन इस दौरान विराट टीम में रहेंगे तो वहीं टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी. वनडे सीरीज से पहले केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर बात की जिसमें छठे गेंदबाज का ऑप्शन, विराट की कप्तानी, रोहित शर्मा का न होना और वेंकटेश अय्यर का डेब्यू शामिल है. तो चलिए जानते हैं राहुल के आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें.


1. कप्तानी के लिए तैयार राहुल

मैं एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे महान कप्तानों के भीतर खेल चुका हूं और मैंने उनसे काफी सीखा है. मैं भी एक इंसान हूं और मुझसे भी गलती होती है. लेकिन मैं अपनी देश की कमान और मौका पाने के लिए तैयार हूं. मैं वो नहीं जो ज्यादा प्लान और टारगेट लेकर चलता हूं. मैं एक एक मैच सोच कर चलता हूं और यही मेरा क्रिकेट खेलने का तरीका है और इसी तरह मैं कप्तानी भी करता हूं.

2. अय्यर नेट्स में कर रहे हैं कमाल
वेंकटेश अय्यर एक रोमांचक प्रतिभा है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं. यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका है. वह अब तक नेट्स में काफी अच्छे दिखे हैं. टीम में छठा गेंदबाजी ऑप्शन होना जरूरी है इसलिए हमारी टीम में वेंकटेश अय्यर हैं. हम यहां अगले साल के वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारी कर रहे हैं.

 

4. सीरीज हार से निराश
जी हां हम यहां टेस्ट सीरीज खेलकर निराश हैं लेकिन हम वनडे मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 

5. विराट के नेतृत्व में टीम ने किया है कमाल
टीम इंडिया ने विराट के नेतृत्व में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम का स्टैंडर्ड सेट किया है और उसे आगे लेकर गए हैं. ऐसे में हम इसी रास्ते पर चलने के लिए तैयार हैं और पूरा फोकस हैं. विराट कोहली में एक कला है कि वो हर खिलाड़ी में उसका बेस्ट निकलवा लेते हैं. यही मैंने उनसे सीखा है और यही मैं कप्तानी में भी करूंगा.

 

6. शिखर धवन से है उम्मीद
शिखर धवन काफी सीनियर हैं और अनुभवी भी हैं. वो काफी अच्छे स्पेस में हैं. ऐसे में मेरी ये जिम्मेदारी होगी की मैं उन्हें सही जगह पर रखूं. मुझे उम्मीद है कि वो जैसे पहले हमारी टीम को शुरुआत देते थे, इस सीरीज में भी वो ऐसा ही करेंगे.


7. टेस्ट कप्तानी से काफी कुछ सीखा
मुझे जोहानिसबर्ग में टीम की कमान संभालने का मौका मिला था जिसपर मुझे हमेशा गर्व रहेगा. मेरे लिए ये सम्मान की बात होगी अगर मुझे टेस्ट कप्तान बनाया जाता है. लेकिन फिलहाल मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. लेकिन अगर कुछ भी होता है तो मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं. 


8. नई चीजें करने के लिए हैं तैयार
एक टीम के तौर पर हम नई चीजें करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमें ऐसा करने से डर नहीं लगता. ऐसा हम इस सीरीज में भी करेंगे. हमारा फोकस वर्ल्ड कप है, हमारे यहां प्रोसेस पर ध्यान देना होगा.


9. टीम में अपने रोल को लेकर क्लियर हूं
मेरी बैटिंग पोजिशन को लेकर मैं बिल्कुल क्लियर हूं. आपको यहां फ्लेक्सिबल होना पड़ता है. मुझे कई बार मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी या ओपन करना होगा. लेकिन मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं. हर किसी का अपना रोल होता है लेकिन सभी को टीम में फ्लेक्सिबल होकर चलना होता है.


10. टीम में आने वाले हैं नए लोग
हमारी टीम फिलहाल सही जगह पर है. टीम में कुछ नए लोग आनेवाले हैं. वनडे में ये खिलाड़़ी खेलेंगे. ऐसे में इनके आने से टीम में नई एनर्जी भी आएगी.