IND vs SA: दूसरे वनडे में भारत की पहले बैटिंग, जानिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल

IND vs SA: दूसरे वनडे में भारत की पहले बैटिंग, जानिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल

पार्ल. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्‍तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में इस मैच कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं साउथ अफ्रीकी कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. इस मैच में मार्को यानसिन की जगह सिसांडा मगाला को शामिल किया गया है. बावुमा ने उन्‍हें आराम दिया है. साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 31 रन से अपने नाम किया था. शुरुआती दो मैच पार्ल के बोलैंड पार्क पर होने के बाद वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन में रविवार 23 जनवरी को खेला जाएगा.

31 रन से मिली थी पहले वनडे में मात 
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 31 रनों से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद टीम ने बावुमा और रासी वान डेर दुसैं के शतकों की बदौलत चार विकेट पर 296 रनों का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया था. जवाब में शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक जरूर लगाए लेकिन ये तीनों ही टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में नाकामयाब साबित हुए. टीम इंडिया 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन तक ही जा सकी और इस तरह मैच 31 रन से हार गई.

भारत की प्‍लेइंग इलेवन
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर , ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार. 

टेम्‍बा बावुमा (कप्तान), क्विंटवन डि कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर दुसैं, यानेमन मलान, डेविड मिलर, एडन मार्करम, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, एंडिल फेहलुकवायो, सिसांडा मगाला