नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 तारीख से होने जा रही है. भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका को फतह करना किसी भी दूसरे देश के मुकाबले अब तक सबसे मुश्किल दौरा रहा है. साल 2021-23 की वर्ल्ड चैंपियनशिप साइकिल के लिए टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. अब तक 20 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में जीत मिली है तो वहीं भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है. लेकिन टीम के कुछ ऐसे धुरंधर हैं जो अपने दमदार प्रदर्शन से कई नए रिकॉर्ड तो वहीं टीम को भी जीत दिला सकते हैं.
बुमराह- शमी की जोड़ी मचा सकती है धमाल
टीम इंडिया के पेस अटैक के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस दौरे के सबसे अहम गेंदबाजों में से हैं. 26 तारीख से अगर किन्हीं खिलाड़ियों से टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीद है तो वो ये दो गेंदबाज हैं. दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान आराम दिया गया था. ऐसे में अब प्रोटियाज के खिलाफ इनकी वापसी हो रही है.
बुमराह के रिकॉर्ड की बात करें तो बुमराह ने 24 टेस्ट में कुल 101 टेस्ट विकेट लिए हैं. इसमें सिर्फ 4 विकेट ऐसे हैं जो बुमराह ने भारत में लिए हैं. बुमराह ने 97 विकेट विदेशी जमीन पर खेलते हुए लिया है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान ये खिलाड़ी अपने 100 विकेट पूरे कर सकता है. पहले टेस्ट यानी की सेंचुरियन में अगर ये खिलाड़ी तीन और विकेट ले लेता है तो बुमराह के कुल 100 विकेट पूरे हो जाएंगे. वहीं मोहम्मद शमी का बत करें तो शमी ने अपने नाम कुल 195 विकेट किए हैं. ऐसे में अगर वो 5 विकेट और ले लेते हैं तो वो अपने नाम 200 टेस्ट विकेट कर लेंगे. कपिल देव, जहीर खान, इशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ के बाद वो ऐसा करने वाले पांचवे गेंदबाज बन जाएंगे.
शमी के पास दक्षिण अफ्रीका में दूसरा सबसे बेस्ट गेंदबाजी स्ट्राइक रेट है. शमी का स्ट्राइक रेट 45.2 का है जो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 158.3 ओवरों में हासिल की है. बुमराह यहां 48 के साथ चौथे नंबर पर हैं.