नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम को यहां हार झेलनी पड़ी है. 19 जनवरी को दोनों टीमें एक दूसरे से टक्कर के लिए पूरी तैयार हैं. विराट कोहली कप्तानी से हट चुके हैं और रोहित शर्मा यहां चोटिल हैं. ऐसे में टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम के कप्तान केएल राहुल ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के कई अहम सवालों के जवाब दिए. ऐसे में राहुल ने उस एक बात का भी संकेत दे दिया कि कल टीम इंडिया में एक नए खिलाड़ी का डेब्यू होने वाला है. राहुल से जब ये सवाल पूछा गया कि आपके लिए सीरीज में छठा गेंदबाजी ऑप्शन कितना जरूरी है तो इसपर राहुल ने कहा कि, ये बेहद जरूरी है और इसके लिए हमारे पास वेंकटेश अय्यर हैं. ऐसे में ये तय हो गया है कि, कल के मैच में वेंकटेश अय्यर अपना डेब्यू कर सकते हैं.
वेंकटेश करेंगे डेब्यू
बता दें कि, राहुल ने वेंकटेश अय्यर को लेकर कहा कि, वो एक रोमांचक प्रतिभा है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं. यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका है. वह अब तक नेट्स में काफी अच्छे दिखे हैं. 2015 में लिस्ट ए क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू करने के बाद, वेंकटेश को आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए छह साल तक इंतजार करना पड़ा. वेंकटेश तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने होल्कर स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 के ग्रुप बी मैच में 146 गेंदों पर 198 रन बनाए. अय्यर भले ही शानदार दोहरा शतक बनाने का मौका चूक गए हों, लेकिन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर का ध्यान खींचा था जिसके बाद जल्द ही उन्हें फरवरी 2021 में फ्रैंचाइज़ी के जरिए साइन कर लिया गया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की 10 पारियों में 128.41 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए. वेंकटेश ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर न सिर्फ आईपीएल खएला बल्कि इंटरनेशनल फॉर्मेट में भी डेब्यू किया.