IND vs SA: ऋषभ पंत पर भड़के कोहली को याद आई धोनी की सलाह, कहा-एक से दूसरी गलती के बीच...

IND vs SA: ऋषभ पंत पर भड़के कोहली को याद आई धोनी की सलाह, कहा-एक से दूसरी गलती के बीच...

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीसरे और फाइनल टेस्ट का आगाज होने वाला है. टीम इंडिया यहां सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी तो वहीं एल्गर एंड कंपनी विराट सेना को रोकने के लिए पूरा जोर लगा देगी. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को कई ऐसी खामियों को दूर करना है जो हम पहले और दूसरे टेस्ट में देख चुके हैं. इसी में से एक ऋषभ पंत का फॉर्म और खराब शॉट सेलेक्शन भी है. ऐसे में विराट ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए जिसमें एक सवाल ये भी था कि पंत के शॉट सेलेक्शन पर आपकी क्या राय है.


बल्लेबाज को सब पता है
विराट ने इसके जवाब में कहा कि, बल्लेबाज जानता है कि वह कब सही या गलत शॉट खेलता है. जब तक खिलाड़ी इसे स्वीकार करता है वो आगे बढ़ता रहता है. उस समय खिलाड़ी की मानसिकता को समझना जरूरी है. गलतियों को न दोहराना महत्वपूर्ण है. 


धोनी ने कहा था गलतियों को मत दोहराओ
विराट ने यहां टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को लेकर भी बात कही और कहा कि, धोनी भाई ने मुझसे कहा था कि, आपकी गलती के बीच में 6-7 महीने का गैप होना चाहिए. अगर आप लगातार गलती करोगे तो आपका करियर आगे नहीं बढ़ेगा. इसलिए गलतियों को कम करना जरूरी है तभी आप अपने करियर में ऊपर उठ सकते हो. बता दें कि, पंत के शॉट को लेकर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी माना कि शॉट चयन को लेकर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बातचीत करने की जरूरत है. पंत ने दूसरी पारी में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट थ्रो कर दिया था और वह 0 पर आउट हो गए थे.