केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है. टीम के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली फिट होकर वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी खराब फॉर्म पर भी खुलकर जवाब दिया. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि केपटाउन टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे. उनकी जगह हालांकि विराट ने किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा इस पर कोई बात नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा केपटाउन में मैदान पर उतर सकते हैं. वहीं विराट के लिए हनुमा विहारी को जगह छोड़नी पड़ सकती है. इसके अलावा केपटाउन टेस्ट में कोई और बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.
केपटाउन की पिच पेसरों की मददगार
जोहानिसबर्ग टेस्ट में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. बीच मैच से ही मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि बाद में मैच में उतरकर उन्होंने गेंदबाजी भी की, लेकिन उतने असरदार नजर नहीं आए जितने की अपनी गेंदबाजी में दिखाई देते हैं. साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में आउट न कर पाने की एक वजह सिराज का चोटिल होना भी थी इसके बाद से ही माना जा रहा था कि सिराज केपटाउन टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. ईशांत केपटाउन की पिच पर कहर बरपाने का दम रखते हैं जो तेज गेंदबाजी की मददगार है. पिछले दौरे पर टीम इंडिया के 20 विकेटों में से अकेले 9 विकेट वर्नोन फिलेंडर ने लिए थे जबकि 5 विकेट कगिसो रबाडा के नाम रहे थे.
चोटों पर कही ये बात
भुवनेश्वर कुमार ने काफी मैच खेले. रवींद्र जडेजा भी अधिकतर मैचों में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में खिलाडि़यों का चोटिल होना स्वाभाविक हो गया है. हम जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे चीजें सुधरेंगी. खिलाडि़यों और उन्हें लगने वाली चोटों को संभालना काफी अहम है. हम महत्वपूर्ण मुकाबलों से पहले खिलाडि़यों को नहीं खो सकते.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.