IND vs SA: तीसरे वनडे से कटा इन 4 खिलाड़ियों का पत्ता, सूर्यकुमार- जयंत के साथ इन्हें दिया गया मौका, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs SA: तीसरे वनडे से कटा इन 4 खिलाड़ियों का पत्ता, सूर्यकुमार- जयंत के साथ इन्हें दिया गया मौका, यहां जानें प्लेइंग 11

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला अपनी साख बचाने के लिए खेलेगी क्योंकि टीम यहां पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहतरीन है जहां साल 2018 में टीम को जीत हासिल हुई थी. तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में कई अहम बदलाव किए गए हैं. टॉस के दौरान केएल राहुल ने कहा कि, टीम से चार खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जिसमें आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार का नाम है. वहीं इनके बदले टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और जयंत यादव को मौका मिला है. 

 

टॉस जीते राहुल
टॉस जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि, मुझे लगता है कि एक अच्छा विकेट, थोड़ा चिपचिपा लगता है. हम जल्दी कुछ विकेट लेने की कोशिश करेंगे. हम हर मैच को महत्व देते हैं, हम वहां जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं. लड़के खुद प्रेरित होते हैं, मेरा काम बहुत आसान है. ऊर्जा बहुत अच्छी है, आप लड़कों के जुनून को दोष नहीं दे सकते. हमारे लिए एक और मौका, एक अलग जगह है. हमने टॉस जीता है, इसलिए उम्मीद है कि हम गेंद से अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और फिर रन बना सकते हैं.

 

बता दें कि, न्यूलैंड्स में हालांकि अधिक तेजी और उछाल होने की संभावना है लेकिन भारत टीम 0-3 से सीरीज गंवाने से बचने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. कप्तान राहुल के लिए पहले टेस्ट में शतक को छोड़कर यह दौरा अब तक यादगार नहीं रहा है. उन्हें भले ही भविष्य का कप्तान माना जा रहा है लेकिन अभी तक उन्होंने अपने लीडरशिप क्वालिटी से प्रभावित नहीं किया है.
 

भारत (प्लेइंग 11): केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

 

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): यानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्क्रम, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगाला.