नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका जब आमने-सामने होते हैं तो एक अलग ही माहौल होता है. गेंद और बल्ले के बीच जो घमासान युद्ध होता है उसे देखने में एक अलग ही मजा आता है. दोनों देशों के बीच इतने प्रतिस्पर्धी मुकाबले होते हैं कि कभी-कभी तो अंत तक पता ही नहीं चलता कि मैच किसके पक्ष में जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों का रोमांच इतना ज्यादा इसलिए होता है क्योकिं दोनो ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी रहे हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों के किन-किन खिलाड़ियों ने आपसी टक्कर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा शिकार किए हैं.
भारत के लिए सचिन-सहवाग सबसे आगे
रन बनाने की बात हो और सचिन तेंदुलकर का नाम जुबां पर न आए, ऐसा हो नहीं सकता. भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन के बल्ले से ही निकले हैं. मास्टर-ब्लास्टर ने 25 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 42.46 की औसत से 1741 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक शामिल हैं. उनके बाद दूसरे नंबर मौजूद हैं टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग. सहवाग ने 15 मैचों की 26 पारियों में 1306 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.23 का रहा. सहवाग ने पांच शतक भी लगाए हैं जिसमें एक तिहरा शतक भी शामिल है. तीसरे नंबर पर जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वह राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33.83 की औसत से 1252 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए कैलिस, अमला, डीविलियर्स की तिकड़ी आगे
साउथ अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने में सबसे आगे जैक्स कैलिस हैं. दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार कैलिस ने 18 टेस्ट मैचों में 1734 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सात शतक लगाए हैं और उनका औसत 44.39 का रहा है. दूसरे नंबर पर हशिम अमला हैं जिन्होंने 21 मैचों में पांच शतकों की मदद से 1528 रन बनाए हैं वो भी 43.65 की बढ़िया औसत से. एबी डीविलियर्स भारत के खिलाफ रन बनाने में तीसरे नंबर पर आते हैं. डीविलियर्स ने 20 मैचों में 54.42 की शानदार औसत से 1334 रन बनाए हैं और तीन शतक भी लगाए हैं.
स्टेन गन ने किया सबसे ज्यादा परेशान
साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा बार जिस गेंदबाज ने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है वह डेल स्टेन हैं. स्टेन ने 14 टेस्ट मैचों में 64 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने पांच दफा पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं और भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. उनके बाद दूसरे सफल गेंदबाज मोर्ने मोर्केल हैं. मोर्केल ने 17 टेस्ट मैचों में 58 विकेट लिए हैं और केवल एक बार ही एक पारी में पांच विकेट ले पाए हैं. तीसरे नंबर पर दिग्गज गेंदबाज एलन डोनाल्ड हैं जिन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 57 विकेट लिए हैं. डोनाल्ड तीन बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं.