पार्ल. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का बिगुल भी बज चुका है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पार्ल में खेले जा रहे पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला लेते. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों में एक-एक खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है. भारत के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज मार्के यानसिन के वनडे करियर का आगाज हो रहा है. वेंकटेश टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी पूरी करना चाहेंगे.
भारत के लिए तीन टी20 मैच खेल चुके हैं वेंकटेश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया है. वेंकटेश ने टीम इंडिया के लिए अब तक तीन टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 18 की औसत से 36 रन बनाए तो वहीं 4 की इकोनॉमी रेट से एक विकेट लिया. वहीं भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन भी पिछले साल 23 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना पिछला वनडे खेलने के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए मैदान पर कदम रख रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटवन डि कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर दुसैं, यानेमन मलान, डेविड मिलर, एडन मार्करम, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, एंडिल फेहलुकवायो, मार्को यानसिन