IND vs SA: विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस आज, वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं मिलेगा जवाब!

IND vs SA: विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस आज, वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं मिलेगा जवाब!

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 16 दिसंबर को रवाना होना है और उससे पहले सभी सवालों के जवाब देने के लिए टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. हालांकि ये दौरे पर रवाना होने से पहले की रुटीन प्रेस कांफ्रेंस है लेकिन इस बार इसमें पूछे जाने वाले सवाल रुटीन नहीं होंगे. देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय क्रिकेट में इतनी उथल-पुथल के बीच उठने वाले अनगिनत सवालों का वह किस तरह जवाब देंगे या फिर कैसे इन चीजों का सामना करेंगे. सबसे बड़ा सवाल होगा कि क्‍या वह साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज का हिस्‍सा होंगे या नहीं. 

रोहित की जगह उपकप्तान के बारे में भी दे सकते हैं अपडेट
बता दें कि सोमवार 13 दिसंबर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान जहां साउथ अफ्रीका जाने से पहले ही टेस्ट टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. ऐसे में कोहली से अब टेस्ट टीम का उपकप्तान रोहित शर्मा की जगह कौन होगा इसको लेकर भी सवाल पूछा जा सकता है. इसके अलावा उनकी प्रेसवार्ता से ठीक एक दिन पहले साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज न खेलने की इच्छा पर भी सवाल उठेंगे. जिसका कोहली का काफी सूझबूझ और सटीकता से जवाब देना होगा. जिससे उन पर और सवाल न दागे जा सके.

तमाम सवालों का कोहली को देना होगा जवाब 
बता दें कि कोहली के खिलाफ मीडिया में रिपोर्ट्स आई कि जबसे उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया है. तबसे वह काफी खफा चल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज में न खेलने की इच्छा भी जाहिर कर दी है. जबकि इसके कुछ घंटों बाद एक और रिपोर्ट आई कि कोहली ने वनडे की कप्तानी जाने से पहले ही बीसीसीआई को सूचित कर दिया था कि वह निजी कारणों के चलते वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा मीडिया के गलियारे में यह भी खबर चल रही है कि वह साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा की पूर्णकालिक कप्तानी वाली वनडे टीम का हिस्सा बन भी सकते हैं. ऐसे में सच क्या है इसके बारे में शायद कोहली अपनी प्रेसवार्ता में सभी को बतायेंगे.