37 चौके व 6,6,6...की बरसात से भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज ने 42 गेंदों में ही ठोके 178 रन, इस टूर्नामेंट में मचाई गदर

37 चौके व 6,6,6...की बरसात से भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज ने 42 गेंदों में ही ठोके 178 रन, इस टूर्नामेंट में मचाई गदर

नई दिल्ली। टीम इंडिया जहां इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन में 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के बाद जगह न मिलने पर भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव ने मुंबई के एक टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा डाली. उन्होंने क्रीज पर 199 मिनट तक बल्लेबाजी की और 249 रनों की ताबड़तोड़ मैराथन पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 9 विकेट पर 524 रन बना लिए थे.

152 गेंदों में जड़े 249 रन 
दरअसल, सूर्य कुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा थे. मगर उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वली टीम में जगह नहीं मिली. जिसके चलते उन्होंने मुंबई के 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदारी बल्लेबाजी करके एक बार फिर चयनकर्ताओं ध्यान अपनी और खींचा है. सूर्यकुमार ने पारसी जिमखाना क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पायेड स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 152 गेंदों में तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 37 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 249 रनों की दमदार पारी खेली. इस तरह देखा जाए तो 37 चौकों और 5 छक्कों को मिलाकर उन्होंने 178 रन केवल 42 गेंदों में बाउंड्री से बनाए.

209 रन की निभाई साझेदारी 
पुलिस जिमखाना ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच में सूर्य कुमार यादव ने पहले चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी आदित्य तारे के साथ निभाई. लेकिन वह 72 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 5वें विकेट के लिए सूर्य कुमार का सचिन यादव ने बखूबी साथ निभाया. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए विशाल 209 रनों की साझेदारी हुई. सचिन 63 रन पर आउट होकर चलते बने थे. जिसके चलते सूर्य की टीम पहले दिन 524 रनों के आकड़े तक पहुंच सकी.

अब टेस्ट के लिए प्रयासरत सूर्यकुमार यादव 
वहीं सूर्य कुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो टीम इंडिया के सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह प्रमुख बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सूर्य ने अभी तक भारत के लिए तीन वनडे मैचों में 124 रन बनाए हैं. जबकि 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 244 रन हैं. घरेलू क्रिकेट की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 77 मैचों में उनके बल्ले से 44.01 की शानदार औसत से 5326 रन निकल चुके हैं. ऐसे में वनडे और टी20 में जगह बनाने के बाद अब सूर्य कुमार यादव टेस्ट टीम इंडिया में भी एंट्री करने के लिए प्रयासरत हैं.