भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ने कराई टीम इंडिया की वापसी, द. अफ्रीका ए के खिलाफ आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ने कराई टीम इंडिया की वापसी, द. अफ्रीका ए के खिलाफ आधी टीम लौटी पवेलियन

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में फिलहाल भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 99 रनों से पीछे चल रही है. क्रीज पर हनुमा विहारी और सरफराज खान की जोड़ी मौजूद है और दोनों बल्लेबाज 45 और 30 रन पर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हनुमा ने 146 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े हैं जबकि सरफराज की 51 गेंद की पारी में तीन चौके शामिल हैं. इसके अलावा इशान किशन (49) और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (42) रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला.


भारत 99 रन पीछे
भारत ए अब भी दक्षिण अफ्रीका ए से 99 रन से पीछे है जिसने पहली पारी में 297 रन बनाए. मार्को जेनसन 70 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने ग्लेनटन स्टुरमैन (27) के साथ अंतिम विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 रन के करीब पहुंचाया. भारत ए की ओर से इशान पोरेल ने 49 जबकि नवदीप सैनी ने 67 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाए. भारत को पृथ्वी और कप्तान प्रियांक पांचाल (24) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. स्टुरमैन ने हालांकि 12वें ओवर में पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर भारत ए को दोहरा झटका दिया. पांचाल ने सेरेल इर्वी को कैच थमाया जबकि ईश्वरन LBW हुए. पृथ्वी भी इसके बाद लुथो सिपामला की गेंद पर विकेटकीपर सिनेथेंबा केशिले को कैच दे बैठे. उन्होंने 54 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे.


नहीं चल पाए बाबा
बाबा अपराजित ने भी खाता खोले बिना जेनसन की गेंद पर केशिले को कैच थमाया जिससे भारतीय टीम का स्कोर बिना विकेट खोए चार विकेट पर 76 रन हो गया. आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज इशान और हनुमा ने पांचवें विकेट के लिए 78 रन जोड़कर पारी को संभाला. इशान ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए तेजी से रन जुटाए. वह हालांकि एक रन से अर्धशतक से चूक गए जेनसन की गेंद पर पीटर मलान को कैच दे बैठे. उन्होंने 71 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे.


हनुमा- सरफराज ने संभाली पारी

हनुमा और सरफराज ने हालांकि इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारत ए को और झटके नहीं लगने दिए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 233 रन से की. जेनसन ने 38 रन से आगे खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया. टीम ने दिन के तीसरे ओवर में ही सिपामला (03) का विकेट गंवाया जिन्हें पोरेन ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया. ब्युरन हेंड्रिक्स भी दो रन बनाने के बाद सैनी की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर नौ विकेट पर 249 रन हो गया. जेनसन और स्टुरमैन ने हालांकि इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 297 रन तक पहुंचाया. पोरेल ने स्टुरमैन को रन आउट करके मेजबान टीम की पारी का अंत किया. जेनसन ने अपनी नाबाद पारी के दौरान 123 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा.