नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आजकल हर किसी के निशाने पर हैं. वजह बल्लेबाजी के उनके रवैये से जुड़ी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में पंत का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. हद तो तब हो गई जब दूसरी पारी में टीम इंडिया को उनसे बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी और वो क्रीज पर उतरने के बाद अपनी तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. पंत ने कगिसो रबाडा की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया. अब उनके इस रवैये पर भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने मजेदार कमेंट किया है.
सिराज की जगह ईशांत को मिले जगह
दरअसल, भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने केपटाउन टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उसमें उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर भी अपनी बात रखी. प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट किया, अगर मोहम्मद सिराज केपटाउन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह ईशांत शर्मा को खिलाया जाना चाहिए. अगर सिराज की जगह ईशांत नहीं खेलते हैं तो ये काफी हैरानी वाली बात होगी. दुर्भाग्यवश हनुमा विहारी को विराट कोहली के लिए जगह खाली करनी होगी। वहीं, ऋषभ पंत ने अपने शॉट चयन से खुद को पोस्टपेड से प्रीपेड कनेक्शन में बदल लिया है.
द्रविड़ और कोहली भी जता चुके हैं नाराजगी
यहां प्रज्ञान ओझा का इशारा शायद इस तरफ होगा कि पंत क्रीज पर इतने कम वक्त के लिए रुकते हैं कि उनका आना और जाना पता तक नहीं लगता. वैसे, पंत के इस बेपरवाह रवैये पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी नाराजगी जता चुके हैं. द्रविड़ ने कहा है कि किन हालात में कौन सा शॉट खेलना चाहिए इसे समझने की जरूरत है जबकि विराट ने केपटाउन टेस्ट से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बल्लेबाज को पता होता है कि उसने कौन सा शॉट सही खेला और कौन सा शॉट गलत खेला. मुझे उम्मीद है कि पंत को भी इस बारे में पता होगा.