ईशान पोरेल की धांसू गेंदबाजी, 137 रनों के लीड के साथ दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

ईशान पोरेल की धांसू गेंदबाजी, 137 रनों के लीड के साथ दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए हैं. टीम फिलहाल 137 रनों के लीड पर है. वहीं क्रीज पर टोनी डी जोर्जी और जॉर्ज लिंडे मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ठीक ठाक रही और टीम बिना विकेट गंवाए ही 50 रनों तक पहुंच गई लेकिन इसके ठीक बाद ही 69 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट ईशान पोरेल को मिला जब उन्होंने सरेल अर्वी को 41 पर चलता किया.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के बीच साझेदारी की कमी दिखी. पहला विकेट गिरने के बाद पीटर मलान और रेनार्ड वान टोंडर के ने कुछ हद तक टीम को संभाला और 98 रनों तक पहुंचाया लेकिन मलान ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं रह पाए और 31 पर पवेलियन चले गए. अब क्रीज पर जुबेर हमजा आए लेकिन उन्हें बाबा अपराजित ने गोल्डन डक पर विदा कर दिया. ईशान पोरेल लगातार यहां अफ्रीकी बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे थे. इसके बाद उन्होंने साइनथेंबा कशाइल को भी 0 पर पवेलियन भेज दिया.

भारत की तरफ से नवदीप सैनी और अरजन नगवासवाला को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि ईशान पोरेल को 2, सौरभ कुमार को 1 और बाबा अपराजित को 1 विकेट मिला.