नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर अब टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज का रोमांच शुरू हो चुका है. जिसके पहले मैच में कई सालों बाद कप्तानी के बोझ को उतार कर मैदान में बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने एक ख़ास मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने पार्ल में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जैसे ही 9वां रन बनाया वह भारत से बाहर विदेशी पिचों पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
दरअसल मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का 9वां रन बनाया उन्होंने सचिन तेंदुलकर के विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक पिछले 9 सालों से यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. जिन्होंने वनडे मुकाबलों में घर से बाहर विदेश में 5065 बनाए थे. इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली थे, जिन्होंने एक 107 मुकाबलों में 5057 रन बनाए थे. लेकिन 9 रन बनाते ही विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि कोहली मैच में 14 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे थे.
दो साल से शतक इंतजार
इस तरह कप्तानी का भार हटने के बाद सभी फैन्स को उम्मीद है कि कोहली अब वनडे सीरीज में अपने शतकों का सूखा ख़त्म करेंगे. क्योंकि इससे पहले जब वह बतौर बल्लेबाज भारत के लिए साल 2012 में खेल थे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था. जिसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि कोहली जल्द ही शतक जड़ेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली अभी तक 70 शतक लगा चुके हैं और 71वें शतक का इन्तजार पिछले दो सालों के अधिक समय से जारी है.