शतक के सूखे पर बोले कोहली- बाहरी दुनिया के चश्‍मे से खुद को नहीं देखता, पहली बार खराब दौर से नहीं गुजरा हूं

शतक के सूखे पर बोले कोहली- बाहरी दुनिया के चश्‍मे से खुद को नहीं देखता, पहली बार खराब दौर से नहीं गुजरा हूं

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से तीसरे टेस्ट का आगाज होने वाला है. केपटाउन में खेला जाना वाला टेस्ट बेहद अहम है क्योंकि टीम इंडिया अगर ये मैच जीतती है तो भारत यहां 29 साल बाद अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज अपने नाम करेगा. इस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हो रही है जिससे टीम को मजबूती मिलेगी. ऐसे में मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें विराट ने कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं. विराट के लिए तीसरा टेस्ट इसलिए भी अहम है क्योंकि उनके शतक के सूखे को अब काफी समय हो चुका है और वो खराब दौर से गुजर रहे हैं.

 

बाहरी दुनिया का नजरिया अलग
विराट से जब उनके फॉर्म और खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, यह पहली बार नहीं है जब मैं बल्लेबाजी में खराब दौर से गुजर रहा हूं. मैं खुद को उस नजरिए से नहीं देखता, जिससे बाहरी दुनिया देखती है. मैंने बेंचमार्क सेट किया है, मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. आपको यह समझना होगा कि कभी-कभी चीजें उस तरह से नहीं होती हैं जैसा आप चाहते हैं. कभी-कभी फोकल प्वाइंट को शिफ्ट करना पड़ता है. यदि आप हर समय अपने आप को मील के पत्थर से आंकते हैं, तो आप कभी खुश नहीं होंगे. मैं जिस तरह से खेल रहा हूं और टीम में योगदान दे रहा हूं, उससे मैं खुश हूं. जब तक मैं सही चीजें कर रहा हूं, मुझे दूसरी चीजों की चिंता नहीं है.

 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट

विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद अब तक उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा मैच खेले हैं. इन मैचों की पारी में विराट एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. 2019 के बाद अब तक उन्होंने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नवंबर 2019 के बाद केवल 74 रन रहा है. विराट कोहली लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.