किस्‍मत कनेक्‍शन: पंत की गलती से एक गेंद में दो बार आउट होने से बचे राहुल, मैदान में घटी दुर्लभ घटना

किस्‍मत कनेक्‍शन: पंत की गलती से एक गेंद में दो बार आउट होने से बचे राहुल, मैदान में घटी दुर्लभ घटना

नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और यही कारण है कि क्रिकेट के मैदान में अक्सर कई अद्भुत घटनाएं घटती रहती है. जिस पर आखों से देखने पर यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही एक नजारा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में देखने को मिला है. जिसमें केएल राहुल की किस्मत ने उनका ऐसा साथ दिया की सभी देखकर हैरान रह गए. मैच के दौरान पंत ने उन्हें रन लेने के लिए बुलाया और फिर मना कर दिया. जिस पर राहुल ने मान लिया था कि वह आउट हो चुके हैं. लेकिन इस पर साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों ने एक नहीं दो बार उन्हें आउट करने का मौका गंवाया. जिसके बाद भाग्य के रथ पर सवार होकर राहुल ने अपनी पारी को आगे बढाया और शानदार अर्धशतक जड़ा.

भारत को लगे शुरुआती झटके
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के मैदान में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई थी. लेकिन तभी धवन 29 रन और अगले ही ओवर में कोहली 5 गेंद पर शून्य बनाकर चलते बने तो टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई थी. इसी बीच रिषभ पंत बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कप्तान राहुल के साथ पारी को आगे बढाया.

16वें ओवर में घटी घटना 
इसी बीच पारी के 16वें ओवर में महाराज की 5वीं गेंद पर पंत ने लेग साइड की तरफ शॉट खेला और राहुल को रन लेने के लिए कॉल की. ऐसे में राहुल तेजी से पंत की तरफ भागते चले गए लेकिन पंत की नजरें गेंद पर थी और उन्होंने जैसे ही देखा गेंद सीधा फील्डर के हाथ में हैं तो उन्होंने राहुल से वापस जाने को कहा और बीच में ही रुक गए. इस पर राहुल वापस नहीं जा सके थे और फील्डर ने महारज को थ्रो दिया और उनसे गेंद छूट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ने उनको आउट करने का पहला मौका गंवाया.

 

पंत और राहुल की बल्लेबाजी से भारत की मैच में वापसी 
मैच की बात करें तो राहुल की किस्मत ने उनका आगे भी साथ निभाया और तीन बार जीवनदान मिला. जिसके चलते वह खबर लिखे जाने तक 73 गेंदों में 51 रन बनाकर पंत (75 रन नाबाद) के साथ खेल रहे थे. इन दोनों के बीच 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत ने मैच में वापसी कर ली थी.