नई दिल्ली। टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा पहले ही सवालों के घेरे में है. दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट यानी की ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. ऐसे में अब टीम इंडिया के दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. भारतीय टीम को 9 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड पहले ही इस बात की जानकारी दे चुका है वो टीम इंडिया के वेलकम के लिए पूरी तरह तैयार है और वो सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित भी रखेगा. बोर्ड ने कहा है कि वो बायो बबल में खिलाड़ियों की पूरी तरह देखरेख करेगा. लेकिन अब कोविड-19 के नए केस सामने के बाद टीम इंडिया का दौरा मुश्किल नजर आ रहा है.
बीसीसीआई ने नहीं दिया है बयान
गांगुली ने दौरे को लेकर कहा है कि, अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा. हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी समय है. पहला टेस्ट 17 दिसंबर से होगा. हम इस पर विचार करेंगे.' भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में तीन दिसंबर से खेलेगा जिसके बाद टीम के वहीं से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होने का कार्यक्रम है. गांगुली ने कहा, 'खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता रही है. हम देखेंगे कि आगामी दिनों में क्या होता है.'
बता दें कि, भारत को साउथ अफ्रीका में पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. इसके बाद 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. अंत में 19 जनवरी से दोनों देश चार मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे.
दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड का बयान
बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू श्रृंखला के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे. बोर्ड ने कहा, ‘‘यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है.
बोर्ड ने आगे कहा कि, बोर्ड ने कहा, ‘‘सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा. साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है.