नई दिल्ली। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि वह भारत के लिए अक्सर सबसे अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में शुमार रहते हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के नए सिक्सर किंग बनकर सामने आए हैं. जिन्होंने इस साल 2021 में भारत के लिए छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. जिसके बाद अब उनकी नजरें साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी हैं.
पंत ने जड़े 36 छक्के
दरअसल, साल 2021 की समाप्ति नजदीक है और ऐसे में इस साल भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट सामने आई है. जिसमें ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. पंत ने इस साल कुल 36 छक्के जड़े हैं और भारतीय बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं. पंत ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 15 और वनडे में भी सबसे ज्यादा 11 छक्के इस साल जमाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में 10 छक्के जमाए हैं और तीसरे नंबर पर हैं.
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वह पंत से ज्यादा पीछे नहीं है. रोहित ने इस साल कुल 34 छक्के जमाए हैं. लेकिन अब वह अगले साल साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. जबकि पंत भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 के अंतिम सप्ताह में भी टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं. इस आधार पर पंत अब रोहित से आगे निकल चुके हैं. रोहित ने ने टी20 में सबसे ज्यादा 23 छक्के जड़े, टेस्ट में 11 छक्के तो वनडे क्रिकेट में एक भी हिट बाउंड्री के उपर से नहीं मार सके.
वहीं इस लिस्ट की बात करें तो धोनी के बाद दूसरे नंबर पर ऋद्धिमान साहा हैं जिन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 100 शिकार पूरे किए थे. पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे, नयन मोंगिया और सैयद किरमानी ने क्रमश: 39, 41 और 42 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.