सिर्फ 4 टेस्‍ट खेला नौसिखिया बड़े-बड़ों पर पड़ा भारी, विराट एंड कंपनी के अरमानों पर अकेले फेरा पानी

सिर्फ 4 टेस्‍ट खेला नौसिखिया बड़े-बड़ों पर पड़ा भारी, विराट एंड कंपनी के अरमानों पर अकेले फेरा पानी

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की जब शुरुआत होने वाली थी तब अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन को कोई नहीं जानता था. लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद इस बल्लेबाज को आज पूरी दुनिया जान रही है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली तो वहीं इस बल्लेबाज के नाम मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड का रहा. टीम को तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से जिताने में पीटरसन ने अहम योगदान दिया और आखिरी पारी में 82 रनों की दमदार पारी खेली. 28 साल के पीटरसन ने कमाल की बल्लेबाजी और पूरी सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जमकर सामना किया. इसके अलावा तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा का कैच पीटरसन के करियर का बेस्ट कैच था.


सेंचुरियन के बाद चलना शुरू हुआ बल्ला
कीगन पीटरसन ने साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. इस सीरीज में वो पूरी तरह फेल रहे थे और सिर्फ 19 और 18 रन ही बनाए थे. इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज शुरू हुई और सेंचुरियन में भी वो 15 और 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जब जब टीम को पीटरसन की जरूरत पड़ी, तब तब उन्होंने टीम का साथ दिया. दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 8 अगस्त 1993 को जन्मे कीगन पीटरसन दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जबकि वो लेग ब्रेक गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. यही नहीं वो एक कामचलाऊ विकेटकीपर भी हैं.


मैं खुश हूं
पीटरसन ने मैच के बाद कहा कि, मेरे लिए ये काफी खुश कर देने वाला है. मैं फिलहाल भावुक महसूस कर रहा हूं. मैं क्रीज पर सिर्फ पॉजिटिव रहना चाहता था. मेरे लिए कंडीशन आसान नहीं थे और मैं सिर्फ वहां टिका रहना चाहता था. मेरे लिए ये लंबा सफर है, मैं पूरी कहानी नहीं बता सकता.