नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है. पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाना है जिसको लेकर टीम इंडिया पिछले एक हफ्ते से अभ्यास कर रही है. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तैयारियों पर खासा ध्यान दिया है. ऐसे में द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराट कोहली, व्हाइट गेंद कप्तानी और दक्षिण अफ्रीकी अटैक को लेकर कई अहम सवालों के जवाब दिए. द्रविड़ के लिए ये टेस्ट सीरीज कोच के लिए एक अहम सीरीज होगी. इससे पहले उन्होंने रवि शास्त्री को रिप्लेस कर घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर टीम इंडिया ने 7 टेस्ट सीरीज में से एक भी अपने नाम नहीं की है.
विराट हैं टेस्ट प्रेमी
राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली को लेकर कहा कि, टेस्ट टीम के लिहाज से देखें तो हमारे पास अभी सीरीज जीतना बाकी है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर चुके हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये काफी मुश्किल होने वाला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी हमारे दिमाग में हैं. हम धीरे धीरे अपनी लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. एक कप्तान के रूप में विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं. वो एक ऐसे कप्तान हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद है.
कप्तानी पर नहीं दिया जवाब
व्हाइट गेंद कप्तानी को लेकर जब राहुल द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ये सेलेक्टर का काम है. मैं इसके बीच में नहीं आना चाहता. ये इंटरनल मामला है. ऐसी बातें पब्लिक के सामने नहीं आएंगी. खिलाड़ियों से बातचीत को लेकर द्रविड़ ने कहा कि, कई बार आपकी बातचीत काफी मुश्किल होती है. लेकिन सभी माहौल को समझते हैं. कई लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. आप कई बार उदास भी होते हैं लेकिन अंत में आप इन सब चीजों को कैसे लेते हैं, ये आप पर निर्भर करता है.
हमारी टीम ज्याद अनुभवी
द्रविड़ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका अटैक को लेकर कहा कि, हमारा अटैक काफी अनुभवी है लेकिन उनके पास कुछ क्वालिटी गेंदबाज हैं जो रैंक्स में अच्छे हैं. हम उन्हें हल्के में नहीं लेने वाले. अगर हमारे गेंदबाजों को 20 विकेट लेने हैं तो हमारे बल्लेबाजों को भी ज्यादा रन बनाने होंगे. हमारी प्लेइंग 11 में सबकुछ काफी क्लीयर हैं. हम इसे ऐसे ही रखना चाहते हैं. मैं यहां अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा नहीं करना चाहता.