भारत को जीत के करीब पहुंचाने वाले दीपक चाहर के प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- आनेवाले समय में मैं इस खिलाड़ी को...

भारत को जीत के करीब पहुंचाने वाले दीपक चाहर के प्रदर्शन पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- आनेवाले समय में मैं इस खिलाड़ी को...

नई दिल्ली।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मुकाबले में विराट कोहली के अलावा अगर किसी बल्लेबाज का बल्ला बोला तो वो दीपक चाहर थे. दीपक को कल तीसरे वनडे में मौका मिला था जहां उन्होंने पहले गेंद से कमाल दिखाया तो वहीं बाद में इस खिलाड़ी ने टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया लेकिन 54 रनों की पारी खेलकर वो आउट हो गए. ऐसे में चाहर ने हर किसी का दिल जीत लिया है जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने चाहर को लेकर कहा कि, आनेवाले समय में वो इस खिलाड़ी और शार्दुल ठाकुर को और भी मौके देंगे. टीम को भले ही सीरीज गंवानी पड़ी लेकिन पूरी सीरीज में पहले शार्दुल और फिर अंतिम वनडे में चाहर ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया.


2 विकेट, 54 रन
दीपक चाहर ने कल अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल किया. पहले उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज यानिमन मलान को आउट किया तो वहीं बाद में एडन मार्क्रम को आउट कर अफ्रीकी टीम को 300 का आंकड़ा पार करने से रोका. इसके बाद जब टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कत हो रही थी तब उन्होंने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 34 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. बता दें कि भारत को यहां टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.