अपनी कप्तानी में पहली सीरीज हारे राहुल तो बल्लेबाजों पर दोष मड़ते हुए कहा- साझेदारी करना...

अपनी कप्तानी में पहली सीरीज हारे राहुल तो बल्लेबाजों पर दोष मड़ते हुए कहा- साझेदारी करना...

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रन से हार झेलने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बतौर कप्तान टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने 0-2 से सीरीज हार के बाद कहा कि हमने ग़लतियां की और हमें उसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा. तीन मैचों के दूसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर विकेटकीपर बलेल्बाज ऋषभ पंत की 85 रनों की पारी और अंत में शार्दुल ठाकुर की 40 रनों की पारी के चलते साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (78 रन) और यानेमन मलान (91 रन) के बीच पहले विकेट के लिए ओपनिंग में 132 रनों की बेजोड़ साझेदारी हुई. जिससे साउथ अफ्रीका ने मैच में अपनी पकड़ बना ली.

साउथ अफ्रीका से मिली सीख 
इस तरह हार के बाद राहुल ने साउथ अफ्रीका की तारीफ और मध्यक्रम में साझेदारी बनाने पर जोर देते हुए कहा, "साउथ अफ़्रीकी टीम घर पर बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं. हमने ग़लतियां की और हमें उसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा. हारना अच्छा नहीं लगता है लेकिन हम यहां से सीखकर जा रहे हैं. पिछले मैच में मैंने साझेदारियों की बात की थी, खासतौर पर मध्यक्रम के महत्व की. हमने इस विषय पर चर्चा की है और हम आने वाले समय में बेहतर होना चाहेंगे. यह पिच घर(भारत) पर मिलने वाली पिच के समान थी. 280 का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन साउथ अफ़्रीका को पूरा श्रेय जाना चाहिए. उन्होंने हमें बताया कि साझेदारियां कैसे निभाई जाती है."

पंत और शार्दुल ने खेली शानदार पारी 
वहीं भारत के लिए ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, "जिस प्रकार से ऋषभ ने आज बल्लेबाज़ी की, अपना समय लिया और फिर गेंदबाज़ों पर आक्रमण किया. इस पारी से उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा. शार्दुल भी हमें बता रहे हैं कि वह निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं."