नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में दो नए चेहरों को मौका दिया गया है जो सिसांदा मगाला और रेयान रिकेलटन हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट खेलने वाले डुआन ओलिवर को टीम में लाया गया है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दोनों क्रिकेट बोर्ड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर अपनी मुहर लगा दी है. टेस्ट सीरीज 15 जनवरी 2022 तक चलेगी और ये आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. तीनों टेस्ट सेंचुरियन, जोहानिसबर्ग और केप टाउन में खेले जाएंगे.
नेशनल सेलेक्शन पैनल ने उसी टीम पर अपना भरोसा दिखाया है जो टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी. इसके अलावा तीन और खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और क्विंटन डी कॉक के अलावा इसमें डुआन ओलिवर को भी टीम में जगह दी गई है. ओलिवर का आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के लिए श्रीलंका में फरवरी 2019 में था. 29 साल के इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस साल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी थे. ओलिवर ने 8 पारी में कुल 28 विकेट लिए थे जहां उनका एवरेज 11.14 का था. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 53 रन देकर 5 विकेट था. ग्लेंटन स्टुरमैन और प्रेनेलान सबरेन को भी यहां टीम में शामिल किया गया है तो वहीं रयान रिकलटन और सिसांडा मागाल को डेब्यू करने का मौका मिला है.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दौरे की शुरुआत पहले 17 दिसंबर से होनी थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट यानी की ओमिक्रॉन के कारण इसे आगे बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया गया है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने थे, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है और बाद में इसकी नई तारीखें तय की जाएगी।.
साउथ अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा, सेरेल एरवी, ब्यूरोन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, ऐडन मार्करम, वियान मल्डर, एनरिक नॉर्किया, कीगन पीटरसन, रासी वान डेर दुसैं, काइल वेरेन, मार्को जानसेन, ग्लेनटन स्टरमैन, प्रेनेलैन सुब्रायेन, सिसांदा मगाला, रेयान रिकेलटन, डुआन ओलिवर.
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी, जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट- 11-15 जनवरी, केपटाउन
तीन मैचों की वनडे सीरीज
पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल
दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल
तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केपटाउन