नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कोरोना महामारी के बीच साउथ अफ्रीका की मेजबानी क्षमता पर भरोसा जताने के लिए भारतीय खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी असाधारण प्रतिबद्धता दूसरों के लिए मिसाल बन गई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए और खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रोन का पहला मामला साउथ अफ्रीका में आने के बावजूद बीसीसीआई ने दौरा रद्द नहीं करने का फैसला किया था. जिसके चलते भारत और साउथ अफ्रीका ने इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले. हालंकि इसमें जरूर भारत को हार मिली हो लेकिन उनके बोर्ड द्वारा उठाए इस कदम की साउथ अफ्रीका बोर्ड के निदेशल स्मिथ ने सराहना की है.
स्मिथ ने ट्वीट किया,‘‘ बीसीसीआई, जय शाह, सौरव गांगुली और भारतीय खिलाड़ियों तथा प्रबंधन को धन्यवाद जिन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट की क्षमता पर भरोसा किया. अनिश्चितता के इस दौर में आपकी प्रतिबद्धता ने एक मिसाल कायम की है जिसका दूसरे अनुसरण कर सकते हैं.’’
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दोनों सीरीज जीती, जिससे टीम का मनोबल बढा होगा और प्रसारण अधिकारों से मिलने वाली रकम से क्रिकेट साउथ अफ्रीका की स्थिति भी सुधरेगी.