नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज भी खत्म हो चुकी है जहां टीम इंडिया को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. आखिरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से मात देकर सूपड़ा साफ कर दिया. भारत को 5वीं बार किसी टीम के विरुद्ध सीरीज में एक भी जीत नहीं मिली और टीम व्हाइटवॉश के कगार पर पहुंच गई. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस सीरीज जीत को मिशन कामयाब बताया है. अफ्रीकी टीम ने तीसरे वनडे में टीम इंडिया को हर डिपार्टमेंट में मात दी. अंत में कुछ हद तक मैच भारत की झोली में था लेकिन दीपक चाहर के दमदार 54 रन बनाने के साथ आउट होते ही अफ्रीका ने इस मैच को अपने कब्जे में कर लिया.
अंत में सबकुछ बदल गया था
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, अंत में सबकुछ बदल गया था लेकिन जो भी हुआ हम जीत से काफी खुश हैं. बावुमा ने कहा कि, 3-0 से जीतकर हम काफी संतुष्ट हैं क्योंकि सीरीज से पहले हमें कोई मौका नहीं दे रहा था. एक टीम के रूप में हमारे लिए ये मिशन कामयाब है. हमें विश्वास है कि लोगों को जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी हमने वो उनके सामने रखा. इस प्रदर्शन से हमें और भी फैंस का सपोर्ट मिलेगा. कमेंट्री पैनल से भी लोगों ने हमारा समर्थन किया.
बैटिंग यूनिट ने किया कमाल
बावुमा ने अपनी बल्लेबाजी यूनिट की तारीफ करते हुए कहा कि, भारतीय टीम के खिलाफ जो इन्होंने प्रदर्शन किया है और काबिल ए तारीफ है. क्विंटन ने कमाल किया है, उन्होंने ये साबित किया है कि वो हमारे लिए कितने मूल्यवान हैं. रासी भी बेहतरीन दिखे. बल्लेबाजों ने एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन किया. वहीं गेंदबाजों ने भी मौका नहीं दिया.
हमारे लिए था बड़ा चैलेंज
बावुमा ने सीरीज को लेकर कहा कि, हमारे लिए ये बड़ा चैलैंज था. लगातार दो सीरीज से जीतने से हमारा आत्मविश्वास ऊपर गया है. टेस्ट सीरीज हमारे लिए काफी चैलेंजिंग था और मैं उस सीरीज का हिस्सा था जो सबसे मुश्किल थी. भारतीय गेंदबाज बार बार हमसे मुश्किल सवाल पूछते थे तो वहीं फील्डिंग में टीम इंडिया दबाव बनाकर रखती थी. वनडे में ये थोड़ा मुश्किल रहा. लेकिन अंत में सबकुछ हमारे पक्ष में रहा.