नई दिल्ली। पिछले हफ्ते जोहानिसबर्ग में सात विकेट से हार झेलने के बाद, भारत सीरीज निर्णायक के लिए केपटाउन में है जहां अभी भी टीम इंडिया को अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है. लेकिन न्यूलैंड्स का मैदान टीम इंडिया के पेस अटैक में शामिल एक खिलाड़ी के लिए बेहद स्पेशल है. चार साल पहले, 2018 के टेस्ट दौरे की शुरुआत से पहले, बुमराह को भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता था. लेकिन इसके बाद बुमराह को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए बुलाया गया है जिसके बाद ये खिलाड़ी आज 4 सालों के भीतर दुनिया के टॉप गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुका है और अपनी गेंदों से लगातार कहर बरपा रहा है. अब इसी मैदान पर वापस पहुंचकर बुमराह ने एक भावुक ट्वीट किया है.
शास्त्री ने बुलाया था अफ्रीका
शास्त्री ने इसके आगे बताते हुए कहा कि, मैंने भरत अरुण से कहा कि, इस खिलाड़ी को बुलाया जाए. इसके बाद मैंने विराट और सेलेक्टर्स से बात की. मैंने कहा भारत में इसे सीरीज में मत खिलाना, टॉप 15 में भी मत रखना लेकिन इसे सीधे साउथ अफ्रीका भेज दो. बता दें कि 5 जनवरी 2018 को बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में बुमराह ने 4 विकेट लिए थे तो वहीं सीरीज खत्म होते होते बुमराह की झोली में कुल 14 विकेट थे जिसमें एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा शामिल था.