पार्ल. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है. अब निगाहें 19 जनवरी यानी बुधवार से शुरू हो रही तीन ही मैचों की वनडे सीरीज पर टिकी हैं. लेकिन फिर भी टेस्ट सीरीज की यादें पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं. खासकर सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीकी खिलाडि़यों के बीच हुई जुबानी जंग के वाकये. इसी कड़ी में अब मेजबान टीम के धुरंधर बल्लेबाज रासी वान डेर दुसैं ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हुई तनातनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
गलत इरादा नहीं था
दरअसल, रासी वान डेर दुसैं ने ऋषभ पंत के साथ हुई कहासुनी को लेकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, उस वक्त मैंने पंत से कुछ सवाल पूछे थे. शायद उन्होंने इसका ज्यादा लुत्फ नहीं उठाया. मैं नहीं जानता कि क्यों. लेकिन मेरी तरफ से निश्चित रूप से कोई गलत इरादा नहीं थी. उन्होंने उसे उस तरह से लिया, लेकिन मैंने उस तरह से कहा नहीं था. उस वक्त मैं शॉर्ट लेग पर अच्छी स्थिति में था.
मैं पीछे नहीं हटता...
रासी वान डेर दुसैं ने साथ ही कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरा तो उन्होंने भी अच्छी तरह इस पर प्रतिक्रिया दी. खेल में ऐसा होता रहता है. ये टेस्ट क्रिकेट है. ये मुश्किल होता है और हर कोई अपने स्तर पर फायदा लेने का हरसंभव प्रयास करता है. दुसैं ने साथ ही कहा कि वो काफी प्रतिस्पर्धी हैं और इस तरह की चीजों का खूब लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा, मैं कभी भी कहासुनी से पीछे नहीं हटता. भारतीय इसे स्लेजिंग का नाम देते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कहता. आजकल की क्रिकेट में जब कैमरा और स्टंप माइक इतने हैं तो मुझे नहीं पता कि स्लेजिंग क्या है लेकिन मैं इसका लुत्फ उठाता हूं. मैं हमेशा से ऐसा खिलाड़ी रहा हूं जो कड़ा क्रिकेट खेलते हैं.