ऋषभ पंत के खराब शॉट सेलेक्शन से आग बबूला हुए विराट कोहली, क्रीज पर नजरें नहीं मिला पाया बल्लेबाज

ऋषभ पंत के खराब शॉट सेलेक्शन से आग बबूला हुए विराट कोहली, क्रीज पर नजरें नहीं मिला पाया बल्लेबाज

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में दमदार प्रदर्शन करने में विफल रहने के बाद, ऋषभ पंत ने अगले मैच में 71 गेंदों में 85 रनों की तेज पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया था. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज से न्यूलैंड्स, केपटाउन में तीसरे वनडे में भी एक बार फिर एक प्रभावशाली पारी खेलने की उम्मीद की गई थी, लेकिन पंत बुरी तरह विफल रहे और गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. जब पंत खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट रहे थे तब विराट के रिएक्शन ने फैंस को चौंका दिया जहां अब उनकी ये फोटो जमकर वायरल हो रही है. 


पहली गेंद पर कटा पंत का पत्ता
भारतीय पारी के दौरान 23वें ओवर में ऋषभ पंत क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए. उस दौरान शिखर धवन के रूप में टीम को बड़ा झटका लग चुका था और पंत से सभी को उम्मीद थी कि वो संभलकर अपनी पारी खेलेंगे. लेकिन पंत ने आते ही आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की जो मिस टाइमिंग की वजह से सीधे अफ्रीकी फील्डर के हाथों में चली गई. मगाला ने उनका कैच लिया और पंत यहां गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए.


गुस्से में दिखे विराट
पंत जैसे ही आउट होकर क्रीज से पवेलियन लौटने लगे तो उन्हें विराट ने काफी गुस्से में देखा. विराट का चेहरा देख साफ नजर आ रहा था कि वो पंत से खुश नहीं है. पंत के आने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और ओपनर शिखर धवन ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. दोनों बल्लेबाजों के बीच 98 रनों की साझेदारी भी हुई. लेकिन पंत के एक गलत शॉट ने पूरा मैच ही पलट दिया.


लगातार पंत पर उठ रहे हैं सवाल
बता दें कि पंत पर लगातार गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने को लेकर उनपर सवाल उठ रहे हैं. टेस्ट सीरीज के दौरान भी पंत ने ऐसा ही किया था जिसके बाद भारतीय फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया था. पंत के इस एटीट्यूड पर कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट कह चुके हैं कि अगर पंत ऐसा ही करते रहे तो वो टीम इंडिया में लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे. पंत को आज भी एमएस धोनी की जगह पर देखा जाता है.