201 गेंदों में विराट ने खेली 79 रनों की पारी तो गंभीर ने कहा- कोहली अपना ईगो...

201 गेंदों में विराट ने खेली 79 रनों की पारी तो गंभीर ने कहा- कोहली अपना ईगो...

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. आउट साइड ऑफ स्टंप पर गेंद और बल्ले का बाहरी किनारा कोहली आउट! इस कहानी पर उन्होंने अपनी पारी के दौरान विराम लगाया और संयम दिखाते हुए केपटाउन में अर्धशतक पूरा किया. इस तरह एक छोर पर जारी कोहली की अनुशासन से भरी बल्लेबाजी और दूसरे छोर पर गिरते विकटों के दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोहली की काफी सराहना भी कर डाली. उनका मानना है कि कोहली को जो सलाह दे रहे थे कवर ड्राइव न खेलो, वह बिल्कुल बकवास बात है. इस पारी में ऐसा लगा कि कोहली अपना ईगो किट बैग में छोड़कर मैदान में बल्लेबाजी करने आए थे.

200 गेंदों में बनाए 79 रन 
कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 79 रनों की पारी के दौरान 201 गेंदों का सामना किया. एक छोर पर जब विकेट गिरते जा रहे थे. उसी समय कोहली ने पारी को संभाला और बाहर जाती गेंदों को बारंबार पारी के दौरान छोड़ते नजर आए. हालांकि अंत में दबाव बनने पर आउट भी ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को मारने के चक्कर में हुए, लेकिन तब तक उन्होंने अपनी संयम और समझदारी भरी पारी से सबका दिल जीत लिया था.

इंग्लैंड के अंदाज में खेलते नजर आए कोहली 
इस तरह कोहली की बल्लेबाजी पर गंभीर ने कहा, "विराट ने कई बार कहा है कि जब आप इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने जाए तो अपने ईगो को किट बैग में रखकर जाए. इस तरह केपटाउन में कोहली की इस पारी में वैसा ही इंग्लैंड वाला अंदाज नजर आया. जैसे की वह यहां भी ईगो बैग में छोड़कर आए हो. क्योंकि इन दोनों पारियों में उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को कई बार छोड़ा है."