विराट के जोहानिसबर्ग टेस्‍ट से हटने की क्‍या RCB को पहले से थी जानकारी? उठे 5 सुलगते सवाल

विराट के जोहानिसबर्ग टेस्‍ट से हटने की क्‍या RCB को पहले से थी जानकारी? उठे 5 सुलगते सवाल

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीकी जमीन पर पहली टेस्‍ट सीरीज जीतने के लिए जोहानिसबर्ग के मैदान पर उतर चुकी है. मगर इस जंग में टीम के नियमित कप्‍तान विराट कोहली साथ नहीं हैं. नाटकीय घटनाक्रम में विराट कोहली पीठ में चोट के चलते ऐन वक्‍त पर सीरीज के दूसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए. अब मैच से एक दिन पहले जमकर प्रैक्टिस में जुटे विराट अचानक कैसे जोहानिसबर्ग टेस्‍ट से बाहर हो गए, इसे लेकर प्रशंसकों के मन में सवाल उठना तो लाजिमी है ही, लेकिन सवाल कई और बातों को लेकर भी उठ रहे हैं. इन सवालों के जवाबों से ये तय होगा कि भारतीय क्रिकेट में सबकुछ सही है या नहीं. आइए, समझते हैं ये पूरा मामला.

1. दोपहर 1 बजे टॉस हुआ तो 12 बजे के RCB के ट्वीट में राहुल की फोटो कैसे?   
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में टॉस के वक्‍त डीन एल्‍गर के साथ केएल राहुल मैदान पर पहुंचे. तभी इस बात का पता चला कि विराट इस मैच का हिस्‍सा नहीं हैं. अब सोशल मीडिया पर फैंस ये सवाल उठा रहे हैं कि जब टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे हुआ. तो एक घंटे पहले दोपहर 12 बजे ही आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विवटर अकाउंट पर वो पोस्‍ट कैसे डाल दी जिसमें भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग टेस्‍ट के लिए शुभकामना दी हुई थी और जिसमें केएल राहुल की बड़ी तस्‍वीर लगी हुई थी. अब सवाल ये कि अगर आरसीबी को टीम को शुभकामना देनी थी तो उसमें विराट की जगह राहुल की तस्‍वीर क्‍यों थी. क्‍या फ्रेंचाइजी को पहले ही पता था कि विराट इस मैच में नहीं खेल रहे और राहुल को कप्‍तान बनाया जाएगा?  

2. क्‍या BCCI से विवाद के चलते विराट नहीं खेले
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट और बीसीसीआई के रिश्‍ते पिछले कुछ दिनों में काफी तल्‍ख रहे हैं. खासकर टी20 कप्‍तान छोड़ने और वनडे कप्‍तानी छिनने को लेकर बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में वनडे टीम का ऐलान करते वक्‍त भी मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने साफतौर पर कहा था कि विराट कोहली की ये बात बिल्‍कुल सही नहीं है कि उन्‍हें टी20 कप्‍तानी छोड़ने से नहीं रोका गया था. सभी ने एक सुर में विराट से ऐसा न करने की अपील की थी. ऐसे में फैंस का ये भी मानना है कि इस बात को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता कि विराट इस विवाद को लेकर ही दूसरे टेस्‍ट से बाहर हुए हैं. खासकर तब जबकि विराट ने एक दिन पहले ही प्रैक्टिस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें उन्‍हें किसी तरह की दिक्‍कत नजर नहीं आ रही थी.

 

4. प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ ने नहीं दी कोई जानकारी 
विराट कोहली ने जोहानिसबर्ग टेस्‍ट से एक दिन पहले अच्‍छी खासी प्रैक्टिस की. एक दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस भी की, लेकिन उन्‍होंने भी तब विराट कोहली की चोट को लेकर कोई बात नहीं की. यहां तक कि उन्‍होंने तो ये कहा कि विराट एक बड़ी पारी खेलने के काफी करीब हैं. ऐसे में विराट की चोट पर सवाल खड़े होना लाजिमी ही है.

 

5. ...तो क्‍या आरसीबी का हिस्‍सा बनने जा रहे हैं केएल राहुल 
एक और सवाल है जो सीधे तौर पर विराट कोहली से नहीं जुड़ा है, बल्कि इसका केंद्र केएल राहुल हैं. दरअसल, आरसीबी ने टॉस से पहले टीम इंडिया को शुभकामना देने वाली जो पोस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर की उसमें केएल राहुल की बड़ी फोटो लगाई थी. इससे फैंस इसे इस बात का संकेत मान रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग की फरवरी में होने वाली नीलामी में आरसीबी केएल राहुल को अपने साथ जोड़ सकती है. वैसे भी विराट कोहली आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ चुके हैं और राहुल भी किंग्‍स इलेवन पंजाब से अलग हो गए हैं. राहुल आईपीएल में पहले भी आरसीबी का हिस्‍सा रह चुके हैं.