अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं, राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, कहा- किसी को भी टीम से बाहर...

अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं, राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत, कहा- किसी को भी टीम से बाहर...

नई दिल्ली। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए पहला बड़ा टास्क होगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की पूरी कोशिश है कि, वो इस सीरीज के साथ टीम को पहली जीत दिलवाने में मदद करें. द्रविड़ पहले ऐसे कप्तान थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता है. ऐसे में सीरीज में कोच के तौर पर अपना अहम योगदान देकर द्रविड़ इसे विराट एंड कंपनी के लिए और यादगार बनाना चाहेंगे. कल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपना पहला मैच सेंचुरियन में खेलने के लिए तैयार है. ऐसे में राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए. इसमें द्रविड़ से अजिंक्य रहाणे से लेकर टीम कॉम्बिनेशन के बारे में भी पूछा गया जिसको लेकर उन्होंने कई अहम बातें की.


रहाणे ने की है अच्छी ट्रेनिंग
अजिंक्य रहाणे को लेकर द्रविड़ से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, उनके साथ बातचीत काफी पॉजिटिव रही है. इस पूरे हफ्ते उन्होंने शानदार ट्रेनिंग की है. ऐसे में वो अच्छी जगह पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने अफ्रीकी पिच कंडीशन पर भी बात की और कहा कि, किसी भी बल्लेबाज के लिए इस कंडीशन में बल्लेबाजी करना काफी फायदेमंद साबित होगा. कई खिलाड़ियों का करियर इस दौरे पर निर्भर है. टीम सेलेक्शन की बात करें तो किसी को भी छोड़ना आसान नहीं होता है. लेकिन अंत में हमें फैसले लेने होते हैं. प्लेइंग 11 को लेकर हम सभी के बीच काफी अच्छी बातचीत है.


सिर्फ पुजारा पर ही फोकस नहीं
चेतेश्वर पुजारा को लेकर द्रविड़ ने कहा कि, हम यहां बिल्कुल क्लीयर हैं. इन कंडीशन में जीत हासिल करना अंत में पूरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. हमें यहां सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और अगर आपको यहां जीतना है तो सिर्फ पुजारा, रहाणे और कोहली पर ही फोकस नहीं करना होगा बल्कि सभी को एक साथ मिलकर प्रदर्शन करना होगा.


केएल राहुल भी दे चुके हैं रहाणे का साथ
रहाणे को लेकर केएल राहुल ने कल कहा था कि, अजिंक्य के बारे में बात करूं तो वो टेस्ट टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. पिछले 15 से 18 महीनों में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. लार्ड्स में पुजारा के साथ वो भागीदारी हमारे लिये टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी अहम थी.