नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने विराट कोहली के लेग साइड में शॉटस खेलने की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है. डेल स्टीन ने ग्वालियर उस मैच को याद किया जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाया था. सचिन लेग साइड पर शॉट खेलने के लिए जाने जाते थे और लेग साइड की ओर ऑफ स्टंप के बाहर पिच की गेंदों को भी अच्छे से खेलते थे. कोहली भी कुछ ऐसे ही शॉट को खेलते हैं. कोहली और तेंदुलकर में से किसकी शॉटस ज्यादा बेहतर है इसकी चर्चा दोनों के फैंस के बीच चलती रहती है.
कोहली ने दिलाई तेंदुलकर की याद
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट के 51 रनों की पारी में खेली गई उनके शॉट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सचिन के उस पारी का भी जिक्र किया जिसमें सचिन ने दोहरा शतक लगाया था. स्टेन ने कहा कि विराट भी सचिन की ही तरह लेग साइड में शानदार बल्लेबाजी करते हैं. स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, "जिस तरह पहले वनडे मैच के दौरान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, जब वह इन गेंदों को बाहर से लेग साइड पर मार रहे थे. सचिन भी मेरे साथ ऐसा ही कर रहे थे. जब उन्होंने ग्वालियर में दोहरा शतक लगाया था. जिस पर गेंदबाजी करना मुश्किल है. इसलिए उम्मीद है कि कप्तान टेम्बा को कुछ अच्छी योजनाएं मिलेगी."
प्लान को लागू नहीं कर सके राहुल
38 वर्षीय स्टेन ने आगे रहा कि केएल राहुल ने कुछ आक्रामक प्लान को लागू करने की कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा की तरह लागू नहीं कर सके. उन्होंने कहा, "मैंने केएल राहुल को यह कहते हुए सुना कि उसके पास कुछ आक्रामक योजनाएं हैं जिन्हें वह लागू करना चाहते हैं,. लेकिन मैंने इसे दूसरे दिन उतना नहीं देखा जितना टेम्बा ने इस्तेमाल किया. उम्मीद करते हैं कि टेम्बा के पास शिखर धवन को रोकने के लिए कुछ प्लान है क्योंकि भारत के पास शानदार ओपनिंग बैटिंग लाइन-अप और टॉप ऑडर है."