नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को डेब्यू करने का मौका भी दिया है. वहीं शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में चुना गया है जिसे विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान लगातार नजरअंदाज किया. हालांकि अब विराट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से हटने के बाद इस खिलाड़ी की करीब साढ़े चार साल बाद वनडे टीम में वापसी भी हो गई है.
अश्विन की लंबे समय बाद वापसी
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी चुना गया है जो करीब साढ़े चार साल बाद पहला वनडे खेल रहा है. इस खिलाड़ी का नाम रविचंद्रन अश्विन हैं. भारत के इस ऑफ स्पिनर ने वनडे में अपना पिछला मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. देखना दिलचस्प होगा कि युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में क्या कमाल करते हैं.