क्यों केएल राहुल को वनडे में ओपनिंग छोड़ मिडिल ऑर्डर में करनी चाहिए बल्लेबाजी, आंकड़ों से समझिए पूरा गणित

क्यों केएल राहुल को वनडे में ओपनिंग छोड़ मिडिल ऑर्डर में करनी चाहिए बल्लेबाजी, आंकड़ों से समझिए पूरा गणित

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले दोनों वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर दोनों ही मैचों में विफल रहा. टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए, एक नई चर्चा शुरू हो गई कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ओपनिंग करने की बजाय मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. साउथ अफ्रीका दौरे पर परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम के उप कप्तान केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले वनडे मैच में 12 रन बनाए. उन्होंने दूसरे मैच में तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 115 दिन की साझेदारी निभाई और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन बनाए थे. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज केपटाउन में खेला जाएगा.


क्या चाहते हैं कप्तान केएल राहुल

साउथ अफ्रीका से दूसरा वनडे मैच हारने के बाद केएल राहुल ने कहा था कि, "मुझे लगता है दक्षिण अफ्रीका घर पर कुछ बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है, हम मैच के बीच में गलतियां कर रहे हैं. यह हमारे लिए अच्छी सीख है. हम एक ऐसी टीम हैं जो जीतने में बहुत गर्व महसूस करते हैं. लेकिन हमें इससे सीखने की जरूरत है. और उम्मीद है कि हम आगे बढ़ सकते हैं. हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं जो हमने पहले अच्छी नहीं की है. मध्यक्रम में साझेदारी करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. जब हम एक बड़े टूर्नामेंट में एंट्री कर रहे होते हैं, हम बीच के ओवरों में गेंदबाजी में बेहतर होना चाहते हैं और ये कुछ चीजें हैं, जिनमें सुधार करने की जरुरत है, जो वास्तव में स्पष्ट तौर पर हमारे सामने हैं."

 

सलमान बट्ट ने दी राय

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारतीय टीम को सलाह दे डाली है. सलमान के कहा, "भारतीय टीम को अगर मिडिल ऑर्डर मजबूत करना है तो उन्हें एक बल्लेबाज और खिलाना होगा. वहीं ऋषभ पंत को बाहर कर केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लेनी होगी. केएल राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए. और ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड या ईशान किशन को मौका देना होगा, जो शुरुआत से ही सामने वाली टीम पर प्रेशर बना सकें. भुवनेश्वर कुमार की रफ्तार ज्यादा नहीं है, उनकी जगह किसी तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी को मौका देना चाहिए."


आंकड़े हैं गवाह

वर्ल्ड कप 2019 से देखें तो केएल राहुल ने अब तक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 45.17 के औसत से 271 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.87 का रहा है. वही केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 पारियों में 63.71 की औसत से 446 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.35 का रहा है. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए  राहुल के खाते में 1 शतक और 4 अर्धशतक मौजूद है.