नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम जहां आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली वापस आ सकते हैं और वनडे सीरीज से वह नाम वापस लेना चाहते हैं. इसके बारे में स्पोर्ट्स तक से बातचीत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा कि अगर कोहली ऐसा करना चाहते हैं तो ये उनका स्वयं का फैसला होगा.
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने हाल ही में 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे पर शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जबकि इसके साथ ही वनडे क्रिकेट की कप्तानी से भी कोहली को हटा दिया गया है. जिसके चलते रोहित शर्मा के पूर्णकालिक कप्तान के तौरपर टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलती नजर आएगी. इसी बीच चारो तरफ चर्चा चल रही है कि कप्तानी से हटने के बाद शायद कोहली साउथ अफ्रीका में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज नहीं खेलना चाहते हैं.
इस सवाल के बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से कहा, "अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर कोहली वनडे सीरीज में भाग नहीं लेना चाहते हैं या उनकी ऐसी कोई इच्छा है तो ये उनका अपना निजी फैसला होगा. इसमें बोर्ड का कोई भी रोल नहीं होगा."

