नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत कल से वानखेड़े में होने जा रही है. इस टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है. लेकिन इस बीच दक्षिण अफ्रीका सीरीज को लेकर भी कई अहम अपडेट आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में कोविड का नया वेरिएंट यानी की ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. ऐसे में अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को पहले ही ये कह चुका है कि वो खिलाड़ियों को पूरी तरह बायो बबल में सुरक्षित रखेगा. वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा. हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी समय है. पहला टेस्ट 17 दिसंबर से होगा. हम इस पर विचार करेंगे. लेकिन स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दौरे को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई अहम सवालों के जवाब दिए.
ब्रेक के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं
विराट से सबसे पहला सवाल उनके ब्रेक को लेकर पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा कि, बायो बबल से निकलकर किसी भी खिलाड़ी के लिए ब्रेक लेना बेहद जरूरी है. लगातार खेलने से आप पर असर पड़ता है. वर्कलोड मैनेजमेंट काफी जरूरी है और खिलाड़ियों को मेंटल स्पेस की भी जरूरत पड़ती है.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज और कोविड का नया वेरिएंट कितना खतरनाक?
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर असमंजस लगातार गहराता जा रहा है. इसे लेकर पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, हमने टीम के सभी सीनियर मेंबर्स से इस बारे में बात की है. राहुल भाई (हेड कोच राहुल द्रविड़) ने ग्रुप में इसे लेकर बातचीत शुरू की है. हम लगातार बीसीसीआई से इस बारे में बात कर रहे हैं. जल्द ही हमें इस मामले में स्पष्टता मिल जाएगी. इस पर एक या दो दिन में फैसला हो जाएगा. भारतीय टीम को आठ या नौ दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होना था, लेकिन स्पोटर्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब ये रवानगी एक हफ्ते टल सकती है. विराट ने कहा कि सभी को पता है कि समय खराब है लेकिन यहां हमें एक साथ चलना होगा.