घरेलू क्रिकेट में कप्तानी किए बिना सीधे टीम इंडिया के कप्तान बने राहुल तो सहवाग के इस क्लब में हुए शामिल

घरेलू क्रिकेट में कप्तानी किए बिना सीधे टीम इंडिया के कप्तान बने राहुल तो सहवाग के इस क्लब में हुए शामिल

नई दिल्ली। पार्ल के मैदान में जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल मैदान में उतरे. उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब वह भारत के लिए घरेलू क्रिकेट के लिस्ट ए (50 ओवर) टूर्नामेंट में बिना कप्तानी किए सीधे वनडे कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. राहुल ने भारत के लिस्ट ए घरेलू टूर्नामेंट में कभी कप्तानी नहीं की जिसके बाद अब वह रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी करते नजर आए हैं.

किरमानी और सहवाग की लिस्ट में जुड़ा राहुल का नाम 
राहुल से पहले लिस्ट ए टूर्नामेंट में बिना कप्तानी किए. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी करने का कारनामा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कर चुके हैं.

रोहित की जगह कप्तान बने राहुल 
गौरतलब है कि नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा वनडे टीम का भी कप्तान बनाया था.

 

अय्यर का डेब्यू 
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और मध्य प्रदेश के आलराउंडर वेंकटेश अय्यर वनडे अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं. जिन्हें ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर अपने डेब्यू मैच के मौके को कैसे भुनाते हैं.