टीम इंडिया पर भड़के जहीर खान, कहा- मैच के हालात को मत देखो, अनुभव बाजार में नहीं बिकता

टीम इंडिया पर भड़के जहीर खान, कहा- मैच के हालात को मत देखो, अनुभव बाजार में नहीं बिकता

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 रन की हार मिली तो कप्‍तान केएल राहुल के फैसलों पर सवाल भी खूब खड़े हुए. इस मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने भी अपना वनडे डेब्‍यू किया जिन्‍हें हार्दिक पांड्या के विकल्‍प के तौर पर टीम में जगह मिली थी. लेकिन एक सवाल ये भी खड़ा हुआ कि आखिर केएल राहुल ने पहले वनडे में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी क्‍यों नहीं कराई. अब इसे लेकर भारतीय टीम के पूर्व स्‍टार तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. उन्‍होंने साफ कहा कि राहुल को वेंकटेश से गेंदबाजी करानी चाहिए थी. जहीर ने ये भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को वेंकटेश अय्यर की योग्‍यता पर विश्‍वास करना चाहिए.

एक खिलाड़ी अपनी असफलताओं से सीखता है 
जहीर खान ने एक खेल वेबसाइट से बातचीत में कहा, जब आप वेंकटेश अय्यर की बात करते हैं तो अगर आप उन्‍हें आत्‍मविश्‍वास देना चाहते थे तो आपको उनसे गेंदबाजी करानी चाहिए थी. अगर आपने कुछ योजना बनाई है तो मैच के हालात को मत देखिए. जैसा कि आपने पहले कहा था कि आप वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखकर योजना बना रहे हैं. अगर ऐसा है तो आपको उन्‍हें अभी से विश्‍वास देना होगा. आपको उनसे गेंदबाजी करानी होगी. एक खिलाड़ी अपनी सफलताओं से ही सीखता है. आप बाजार में जाकर अनुभव खरीद नहीं सकते.

बावुमा से सीखें सबक
जहीर ने साथ ही साउथ अफ्रीकी कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा से सीख लेने की सलाह भी दे डाली. जहीर ने कहा, आपको बावुमा से सीखना चाहिए कि अपने संसाधनों का कैसे इस्‍तेमाल किया जाए. उन्‍होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को अलग-अलग इस्‍तेमाल नहीं किया. हमने लंबे समय से नहीं देखा कि या तो पेसर्स या फिर स्पिनर्स ही दोनों छोर से आक्रमण पर लगे हों. ऐसे में आपको अपने संसाधनों का सर्वश्रेष्‍ठ इस्‍तेमाल करना चाहिए. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को पहले मुकाबले में 31 रन से हार मिली. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 296 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी.