India vs South Africa 3rd T20I Hifghlights : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाना है. पहले टी20 मैच में संजू सैमसन के धमाकेदार शतक से जहां भारत ने जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस 1-1 की बराबरी पर आ चुकी सीरीज में अब दोनों में से कोई एक टीम लीड हासिल करना चाहेगी. भारत को अगर सीरीज पर कब्जा जमाना है तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अन्यथा चौथे मैच में टीम इंडिया सिर्फ बराबरी का मैच ही खेलती नजर आएगी. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर में अब हर हाल में सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी.
लाइव ब्लॉग खत्म
- 12:44 AM • 14 Nov 2024
11 रन से जीती टीम इंडिया
आखिरी तीन गेंद पर साउथ अफ्रीका की टीम छह रन ही बना सकी और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी दो रन और एंडिले सिमलाने 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 11 रन दूर रह गई.
- 12:40 AM • 14 Nov 2024
भारत को मिली राहत, यानसन हुए आउट
4 गेंद में साउथ अफ्रीका को अब 18 रन चाहिए थे, तभी यानसन अर्शदीप की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. इस तरह उनकी 54 रन की पारी 17 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से समाप्त हो गई.
- 12:36 AM • 14 Nov 2024
यानसन ने जड़ी फिफ्टी
आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह करने आए और उनकी पहली गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने पैड पर लगने के बाद सिंगल लेकर यानसन को स्ट्राइक दे दी. इसके बाद यानसन ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. जिससे यानसन ने 16 गेंद में फिफ्टी जड़ डाली.
- 12:34 AM • 14 Nov 2024
6 गेंद 25 रन का रोमांच
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 6 गेंद में 25 रन बनाने थे.
- 12:33 AM • 14 Nov 2024
हार्दिक के ओवर में यानसन ने कूटे 26 रन
हार्दिक पंड्या को मार्को यानसन ने जमकर कूटा और उनके ओवर में उन्होंने दो छक्के और तीन चौक से कुल 26 रन बटोरे.
- 12:31 AM • 14 Nov 2024
6,4, 6 यानसन ने रोकी सांसे
19वें ओवर में हार्दिक पंड्या की पहली गेंद पर मार्को यानसन ने चौका उसके बाद छक्का लगाया. इसके बाद फिर से तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया.
- 12:29 AM • 14 Nov 2024
12 गेंद में साउथ अफ्रीका को चाहिए 51 रन
पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी से सिर्फ आठ रन दिए और क्लासेन का विकेट हासिल किया.
- 12:26 AM • 14 Nov 2024
क्लासेन को अर्शदीप ने फंसाया
पारी के 18वें ओवर में चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने ऑफ साइड की दिशा में बड़ा शॉट लगाना चाहा. लेकिन तिलक वर्मा ने बेहतरीन कैच लिया. जिससे क्लासेन 22 गेंदों में एक चौका और चार छक्के से 41 रन बनाकर चलते बने.
- 12:23 AM • 14 Nov 2024
यानसन ने जड़े लगातार दो छक्के
पारी के 17वें ओवर में रवि बिश्नोई की पांचवी गेंद पर मार्को यानसन ने शानदार सिक्स लगाया. जबकि अंतिम गेंद पर भी उन्होंने छक्का लगा दिया. जिससे इस ओवर में साउथ अफ्रीका ने 18 रन बटोरे. अब उसे जीत के लिए 18 गेंद में 59 रन बनाने थे.
- 12:18 AM • 14 Nov 2024
साउथ अफ्रीका को लगा 5वां झटका
पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर को आउट किया और वह 18 गेंद में 18 रन बनाकर चलते बने. जिससे साउथ अफ्रीका के 143 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.
- 11:53 PM • 13 Nov 2024
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका
पारी के दसवें ओवर में ही वरुण ने अपनी अंतिम गेंद पर एडन मार्क्रम को फंसाया और उनको चलता कर दिया. मारक्रम 18 गेंद में 29 रन बनाकर चलते बने.
- 11:47 PM • 13 Nov 2024
मारक्रम की मार
दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर एडन मारक्रम ने शानदार सिक्स लगाया.
- 11:44 PM • 13 Nov 2024
साउथ अफ्रीका का गिरा तीसरा विकेट
पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया और ट्रिस्टन स्टब्स 12 गेंद में 12 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट होकर चलते बने.
- 11:34 PM • 13 Nov 2024
पावरप्ले समाप्त
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के पक्ष में पावरप्ले नहीं गया और 55 रन उसने दो विकेट खोकर बनाए.
- 11:33 PM • 13 Nov 2024
47 पर गिरे साउथ अफ्रीका के दो विकेट
भारत के लिए पहली सफलता पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने रयान को आउट करके दिलाई. रयान 15 गेंदों में दो चौक और इ छक्के से 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन भेज दिया. हेंड्रिक्स 13 गेंद में 21 रन बनाकर चलते बने और उन्होंने चार चौके लगाए.
- 11:20 PM • 13 Nov 2024
खतरनाक रिकल्टन को अर्शदीप ने किया आउट
साउथ अफ्रीकी पारी को तेजी से आगे बढ़ाने वाले रयान रिकल्टन को अर्शदीप सिंह ने अपनी जाल में फंसाकर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. रिकल्टन ने 15 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा है.
- 10:58 PM • 13 Nov 2024
मैदान में आए कीड़े और रुका मैच
पारी का पहला ओवर समाप्त होने के बाद हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए. तभी मैदान में अचानक से बहुत सारे कीड़े आ गए. जिसके चलते मैच को रोक दिया गया.
- 10:58 PM • 13 Nov 2024
पहले ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 7 रन
साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग में आए रयान रिक्ल्टन और रेजा हेंड्रिक्स ने मिलकर पहले ओवर में अर्शदीप सिंह के सामने सात रन बनाए.
- 10:18 PM • 13 Nov 2024
भारत ने दिया 220 रनों का लक्ष्य
अंतिम ओवर में मार्को यानसन के सामने पांचवी गेंद पर रमनदीप सिंह रन आउट हो गए और 6 गेंद में एक छक्के व एक चौके से 15 रन बनाकर चलते बने. यानसन ने अंतिम ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं दी. जिससे टीम इंडिया 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन ही बना सकी और उसने साउथ अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 56 गेंद में आठ चौके और सात छक्के से 107 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि एक रन बनाकर अक्षर पटेल नाबाद रहे.
- 10:12 PM • 13 Nov 2024
तिलक वर्मा ने जड़ा सिक्स
पारी के 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर भी तिलक वर्मा का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने शानदार सिक्स से इसका अंत किया. जिससे भारत ने 19 ओवर में 215 रन बना लिए थे.