IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद तिलक वर्मा को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- उसने मुझसे गुजारिश की थी...मुंबई इंडियंस का भी लिया नाम

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद तिलक वर्मा को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- उसने मुझसे गुजारिश की थी...मुंबई इंडियंस का भी लिया नाम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा

Highlights:

Surya on Tilak: सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की तारीफ की

Surya on Tilak: सूर्य ने कहा कि उसने मुझसे नंबर 3 पर खेलने की गुजारिश की थी

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मुकाबले में 11 रन से हरा दिया. मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का अपना पहला शतक ठोका. इस बल्लेबाज को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. तिलक वर्मा ने 56 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए और 191.07 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 219 रन ठोके. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 208 रन ठोके. ऐसे में मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की.

तिलक ने मुझसे गुजारिश की थी

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि मैं इस नतीजे से काफी ज्यादा खुश हूं. हम जो टीम मीटिंग में बात करते हैं, हमने उसी तरह के ब्रैंड का क्रिकेट खेला.  हम युवा खिलाड़ियों को अक्सर यही मैसेज देते रहते हैं कि उन्हें बिना डरे खेलना है. हम नेट्स में और अपनी अपनी फ्रेंचाइज के लिए भी यही करते हैं. 

सूर्य ने आगे कहा कि मैं तिलक वर्मा के बारे में क्या ही कहूं. पिछले टी20 में तिलक मेरे पास आया था और उसने मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की गुजारिश की थी. इसके बाद मैंने आज के मैच में उनसे सीधा कहा कि आज तुम्हारा दिन है. जाओ और एंजॉय करो. मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है और वो क्या कर सकता है. मैं उसके लिए काफी ज्यादा खुश हूं. वो तीसरे नंबहर पर बल्लेबाजी करेगा तो आगे ही बढ़ेगा. उनसे पूछा और कमाल दिखाया. मैं उसके परिवार के लिए काफी ज्यादा खुश हूं. 

शतक ठोकने के बाद क्या बोले तिलक?


साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने कहा, मैं इस पारी से वाकई बहुत खुश हूं. इस पल का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था. चोट के बाद वापसी करते हुए शतक बनाना अद्भुत एहसास है। शुरुआत में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. एक बार जब सेट हो गया तो सब ठीक रहा. 

तिलक वर्मा ने आगे कहा, मैंने पहले अपना शेप बनाया और उसके बाद बल्लेबाजी पर पूरा फोक्स रखा. मेरे और अभिषेक के ऊपर काफी दबाव था. हम दोनों दबाव में थे और ये पारी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण रही. हमने सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दिया. हमारे स्पिनर फॉर्म में है और हम 200 या 210 के बारे में सोच रहे थे. इसलिए हमारे पास जीत के लिए पर्याप्त स्कोर है. 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA 3rd T20I: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR के स्टार ऑलराउंडर का भारत के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

'रोहित और विराट कोहली क्रिकेट से दूर रहें', BGT से पहले ब्रेट ली की बड़ी नसीहत, कहा- मेरी भविष्यवाणी...