IND vs SA: 6,6,6,6,6...तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा टी20 शतक ठोक मचाई सनसनी, हर गेंद पर बवंडर, रन नहीं बल्ले से बरसे रिकॉर्ड

IND vs SA: 6,6,6,6,6...तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा टी20 शतक ठोक मचाई सनसनी, हर गेंद पर बवंडर, रन नहीं बल्ले से बरसे रिकॉर्ड
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते तिलक वर्मा

Highlights:

Tilak Verma Century: तिलक वर्मा ने दूसरा शतक ठोक दिया है

Tilak Verma Century: इस बल्लेबाज ने 41 गेंद पर अपना शतक पूरा किया

भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में अपने टी20 करियर का लगातार दूसरा शतक ठोक इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज करवा दिया है. इस शतक के साथ उन्होंने टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर दी है.  तिलक वर्मा लगातार दूसरा शतक ठोकने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज और कुल 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. संजू सैमसन पहले नंबर पर हैं. तिलक वर्मा ने 41 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. 

तिलक वर्मा का रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 150 रन की साझेदारी की. ये तब हुआ जब अभिषेक शर्मा तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. इस शतक के साथ तिलक ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. टी20 शतक ठोकने के मामले में अब तिलक सिर्फ रोहित शर्मा (5), सूर्यकुमार यादव (4), सैमसन (3) और केएल राहुल (2) से पीछे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि वर्मा लगातार टी20 पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. सैमसन ने सीरीज में पहले यह उपलब्धि हासिल की थी.

अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद पिछले दोनों मैचों में बैक टू बैक डक बनाने वाले संजू सैमसन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की और अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया. वहीं दूसरे छोर से तिलक वर्मा भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. सैमसन ने 51 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के ठोक शतक पूरा किया जबकि वर्मा ने 41 गेंदों पर 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से शतक ठोका.

तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. ये साझेदारी पहले विकेट के लिए थी. तिलक अंत तक क्रीज पर डटे रहे और छक्के- चौके उड़ाते रहे. इस बल्लेबाज ने नाबाद 120 रन ठोके और वो भी 47 गेंदों पर. तिलक ने अपनी पारी में 10 छक्के और 9 चौके लगाए. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 20 ओवरों में 1 विकेट गंवा 283 रन ठोके. 

ये भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जिन दो जगहों पर करवाना चाहता है भारत के मुकाबले, वहां खुलेआम घूम रहे हैं आतंकवादी, 26/11 का मास्टरमाइंड भी शामिल

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ