टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जब शतक ठोका था तब ऐसा लगा था कि ये बल्लेबाज सीरीज में बवाल काटेगा. लेकिन इसके बाद न जाने संजू को किसकी नजर लगी और दूसरे टी20 के बाद तीसरे टी20 में भी वो बिना खाता खोले आउट हो गए. संजू सैमसन ने इससे पहले लगातार दो मैचों में शतक ठोका और अब वो लगातार दो मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए. संजू सैमसन को मार्को यानसेन ने मैच की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
संजू के टी20 करियर पर लगा दाग
संजू सैमसन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड हो गया है. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. संजू साल 2024 में अब तक कुल 5 बार टी20 में डक पर आउट हो चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था जो साल 2009 में कुल 3 बार टी20 में डक पर आउट हुए थे. वहीं रोहित शर्मा साल 2018 और साल 2022 में तीन बार और विराट कोहली साल 2024 में 3 बार डक पर आउट हो चुके हैं.
एक कैलेंडर ईयर में टी20 में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के सर्वाधिक डक (1-6)
7 - ऑर्किड तुइसेंज, रवांडा, 2023
5 - संजू सैमसन, भारत, 2024
5 - रेजिस चकाबवा, जिम्बाब्वे, 2022
5 - कुशल भुर्तेल, नेपाल, 2024
संजू सैमसन द्विपक्षीय टी20 सीरीज में शतक और दो शून्य बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए
कोलिन मुनरो बनाम बांग्लादेश, 2017
राइली रूसो बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022
रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, 2024
संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए रमनदीप सिंह ने डेब्यू किया. भारत के लिए ये मैच अहम है क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले मैच गंवाया था. जबकि पहला टी20 भारत ने जीता था.
ये भी पढ़ें: